scorecardresearch
 

देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनीं मानवी मधु, बोलीं- गुरु और माता-पिता का मिला सपोर्ट

बिहार की मानवी मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनीं है. तीन ट्रांसजेंडरों में दो ट्रांसमेन हैं, जबकि मधु इकलौती ट्रांसवुमन हैं. मानवी मधु कश्यप भागलपुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने दारोगा भर्ती परीक्षा में चयनित होकर इतिहास रचा है. मानवी मधु कश्यप ने कहा, मेरे गुरु और माता-पिता हिम्मत देते रहें.

Advertisement
X
अवर सेवा आयोग का फाइनल रिजल्ट जारी.
अवर सेवा आयोग का फाइनल रिजल्ट जारी.

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा के 1275 पदों के लिए वैकेंसी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट में तीन ट्रांसजेंडर सफल हुए हैं. बिहार की मानवी मधु कश्यप देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनीं है. तीन ट्रांसजेंडरों में दो ट्रांसमेन हैं, जबकि मधु इकलौती ट्रांसवुमन हैं.

मानवी मधु कश्यप भागलपुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने दारोगा भर्ती परीक्षा में चयनित होकर इतिहास रचा है. मानवी मधु कश्यप ने वीडियो जारी कर कहा, नमस्कार मैं मानवी मधु कश्यप आज मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरा बिहार SI में सिलेक्शन हुआ है.

ये भी पढ़ें- 'NEET पेपर लीक अगर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हुआ तो ये जंगल में आग...', सुनवाई के दौरान CJI की टिप्पणी

देखें वीडियो...

मुख्यमंत्री, गुरु और माता-पिता को की धन्यवाद

मानवी मधु कश्यप ने आगे कहा, इसके लिए मैं अपने आदरणीय मुख्यमंत्री, गुरु रहमान सर, रेशमा मैम, सुल्तान सर और अपने माता-पिता को बहुत धन्यवाद करती हूं. आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ट्रांसजेंडर का यहां तक आना बहुत मुश्किल होता है. मेरे लिए भी मुश्किल रहा. मगर, मेरे गुरु और माता-पिता सपोर्ट में रहें और हमेशा हिम्मत देते रहें. इस कारण मैं यहां तक पहूंच पाई हूं.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement