scorecardresearch
 

KGMU: वेतन की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के हजारों कर्मचारियों का हल्ला बोल, OPD पर जड़ा ताला

केजीएमयू में करीब 2000 से ज्यादा नियमित पैरामेडिकल, नर्सिंग, लिपिक समेत दूसरे संवर्ग के कर्मचारी हैं, जो लंबे से वेतनमान की मांग कर रहे थे. इसके अलावा 250 से ज्यादा डॉक्टर भी काला फीता बांधकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.

Advertisement
X
KGMU Medical college OPD strike
KGMU Medical college OPD strike

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में ताला लगाकर मरीजों का इलाज बंद कर दिया है. कर्मचारी लंबे समय से वेतनमान की मांग कर रहे थे लेकिन सुनवाई न होने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कामकाज रोकने का फैसला लिया है. सुबह से मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में प्रदर्शकारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. 

केजीएमयू के कर्मचारी लंबे समय से कैडर पुर्नगठन की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि अधिकारी जान बूझकर मामले को अटका रहे हैं जिससे हर महीने उन्हें हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है. सुनवाई न होने की वजह से कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज में कामकाज रोकने का फैसला लिया है. 

2000 से ज्यादा कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल, पुलिस बल तैनात
केजीएमयू में करीब 2000 से ज्यादा नियमित पैरामेडिकल, नर्सिंग, लिपिक समेत दूसरे संवर्ग के कर्मचारी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी फिलहाल ओपीडी बंद करके अपना विरोध दर्ज करेंगे लेकिन फिर भी कोई रास्ता नहीं निकला तो वे  कुलपति, कुलसचिव, वित्त समेत दूसरे विभागों में भी कामकाज नहीं होने देंगे. मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों प्रदर्शनकारियों की संख्या और हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. 

Advertisement

डॉक्टर्स भी जता रहे विरोध
बताया जा रहा है कि केजीएमयू के कर्मचारियों के साथ 250 से ज्यादा डॉक्टर भी प्रशासन के रवैये का विरोध जता रहे हैं. उनका कहना है कि केजीएमयू अधिनियम व परिनियमावली में सरकार द्वारा प्रावधान के बावजूद डॉक्टर्स या टीचर्स को समान वेतन, पेमेट्रिक्स एवं ग्रेजुयटी जैसे सेवानिवृत्तिक लाभ नहीं दिया जा रहा. टीचर्स 29 अगस्त से काला फीता बांधकर शांति पूर्ण विरोध जता रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement