उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हर अभ्यर्थी से 15-15 लाख रुपये लेना तय किया था. उसने एडवांस में दो-दो लाख रुपये ले भी लिए थे.
एजेंसी के अनुसार, प्रदेश सरकार ने 2 मार्च को परीक्षा रद्द कर दी थी. समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों के लिए यह परीक्षा 11 फरवरी को पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी. इसके बाद सामने आया कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक हो गए.
यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3.O Cancelled: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कैंसिल, EOU ने किया था पेपर लीक का भंडाफोड़
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पेपर लीक के आरोपी की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है, जिसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमित सिंह मूल रूप से यूपी के गोंडा जिले का निवासी है. वह पिछले कई वर्ष से लखनऊ में रह रहा था.
पेपर लीक मामले में मंझनपुर थाने में अमित सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
कार्रवाई को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
इस संबंध में जानकारी देते हुए कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (SP) ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अमित सिंह ने पेपर को लेकर 40 अभ्यर्थियों से संपर्क किया था. उसने प्रत्येक अभ्यर्थी से 15 लाख रुपये लेने की बात की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी से दो-दो लाख रुपये पहले ही ले लिए गए थे.