scorecardresearch
 

JEE Advanced के 100 टॉपर्स की पसंद बने ये IIT संस्थान, देखें- पूरी लिस्ट

IIT JEE Advanced Toppers: आईआईटी कानपुर, आईआईटी बांबे या आईआईटी दिल्ली के बाद जेईई एडवांस्ड के टॉपर्स ने दाख‍िले में किस संस्थान को चुना है. आइए देखें पूरी लिस्ट.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: India Today)
प्रतीकात्मक फोटो (Photo: India Today)

IIT बॉम्बे इस साल जेईई एडवांस्ड के टॉपर्स की पहली पसंद बना है. वहीं IIT दिल्ली इस दौड़ में दूसरे स्थान पर रहा है. टॉप 100 रैंकर्स ने आईआईटी संस्थानों को चुनने में इस बार तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास को चुना है. 

इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कराने वाले आईआईटी गुवाहाटी की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 50 में स्थान पाने वाले 46 टॉपर्स ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया है. टॉप 100 में से 67 मेधावियों को यह पसंद आया, वहीं दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली में 22 टॉपर्स को जगह मिली. टॉपर्स ने तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास ने जगह बनाई है. इन 100 टॉपर्स में से आठ टॉपर्स ने दाखिला लिया है. रिपोर्ट में मेधावियों की पसंद का विश्लेषण किया गया जिसमें शीर्ष 1000 रैंक वालों को शामिल किया गया. आईआईटी में कुल 17 हजार को दाखिला मिला है. 

टॉपर्स ने किन संस्थानों को चुना, देखें लिस्ट

IIT संस्थान टॉप-200 टॉप-500
आईआईटी बॉम्बे 90 175
आईआईटी दिल्ली 48 120
आईआईटी मद्रास 27 55
आईआईटी कानपुर 27 50
आईआईटी खड़गपुर 01 34

वो संस्थान जिसमें नहीं दिखाई रुच‍ि

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, जेईई एडवांस्ड में शीर्ष 1000 रैंक के टॉपर्स की 13 आईआईटी में कोई रुचि नहीं दिखी. इसमें आईआईटी भुवनेश्वर, मंडी, जोधपुर, गांधीनगर, पटना, धनबाद, रोपड़, भिलाई, पलक्कड़, गोवा, तिरुपति, जम्मू और धारवाड़ में शीर्ष एक हजार रैंकर्स ने दाखिला नहीं लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement