IIT बॉम्बे इस साल जेईई एडवांस्ड के टॉपर्स की पहली पसंद बना है. वहीं IIT दिल्ली इस दौड़ में दूसरे स्थान पर रहा है. टॉप 100 रैंकर्स ने आईआईटी संस्थानों को चुनने में इस बार तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास को चुना है.
इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कराने वाले आईआईटी गुवाहाटी की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 50 में स्थान पाने वाले 46 टॉपर्स ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया है. टॉप 100 में से 67 मेधावियों को यह पसंद आया, वहीं दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली में 22 टॉपर्स को जगह मिली. टॉपर्स ने तीसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास ने जगह बनाई है. इन 100 टॉपर्स में से आठ टॉपर्स ने दाखिला लिया है. रिपोर्ट में मेधावियों की पसंद का विश्लेषण किया गया जिसमें शीर्ष 1000 रैंक वालों को शामिल किया गया. आईआईटी में कुल 17 हजार को दाखिला मिला है.
टॉपर्स ने किन संस्थानों को चुना, देखें लिस्ट
| IIT संस्थान | टॉप-200 | टॉप-500 |
| आईआईटी बॉम्बे | 90 | 175 |
| आईआईटी दिल्ली | 48 | 120 |
| आईआईटी मद्रास | 27 | 55 |
| आईआईटी कानपुर | 27 | 50 |
| आईआईटी खड़गपुर | 01 | 34 |
वो संस्थान जिसमें नहीं दिखाई रुचि
रिपोर्ट के अनुसार, जेईई एडवांस्ड में शीर्ष 1000 रैंक के टॉपर्स की 13 आईआईटी में कोई रुचि नहीं दिखी. इसमें आईआईटी भुवनेश्वर, मंडी, जोधपुर, गांधीनगर, पटना, धनबाद, रोपड़, भिलाई, पलक्कड़, गोवा, तिरुपति, जम्मू और धारवाड़ में शीर्ष एक हजार रैंकर्स ने दाखिला नहीं लिया.