scorecardresearch
 

JMI Sanskrit Course: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी फ्री में देगी संस्कृत बोलने की क्‍लासेज़

JMI Sanskrit Course: 10 दिनों के संस्‍कृत कोर्स में हर शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे 2 घंटे की क्‍लास लगाई जाएगी. यूनिवर्सिटी यह कोर्स रविवार 18 जुलाई से शुरू कर रहा है.

Advertisement
X
Jamia University:
Jamia University:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्स 10 दिनों का होगा
  • क्‍लसेज़ ऑनलाइन पढ़ाई जाएंगी

JMI Sanskrit Course: जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी ने अपने स्‍टूडेंट्स, पैरेंट्स और फैकल्‍टी के लिए संस्‍कृत बोलने सिखाने के लिए मुफ्त ऑनलाइन क्‍लासेज़ शुरू करने का फैसला किया है. संस्‍कृत भाषा का बेसिक ज्ञान लेने के लिए यह क्रैश कोर्स किया जा सकेगा. Sanskrit Speaking का यह कोर्स केवल 10 दिनों का होगा. इसमें स्‍टूडेंट्स को शुरुआती संस्‍कृत बोलने और समझने की जानकारी दी जाएगी.

10 दिनों के संस्‍कृत कोर्स में हर शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे 2 घंटे की क्‍लास लगाई जाएगी. यूनिवर्सिटी यह कोर्स रविवार 18 जुलाई से शुरू कर रहा है. संस्‍कृत भाषा की क्‍लासेज़ 18 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेंगी. यह कोर्स केवल स्‍टूडेंट्स के लिए सीमित नहीं है बल्कि छात्र, शिक्षक, अभिभावक के साथ-साथ कोई भी इस ऑनलाइन कोर्स को ज्‍वाइन कर संस्‍कृत बोलना सीख सकता है. 

कोर्स ज्‍वाइन करने के लिए उम्‍मीदवारों को डिपार्टमेंट ऑफ संस्‍कृत द्वारा जारी गूगल फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी और सब्मिट करना होगा. नाम, पिता का नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर की बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ने गूगल मीट का लिंक भी जारी कर दिया है जिसपर जुड़कर क्‍लास अटेंड की जा सकेगी. केवल वही उम्‍मीदवार क्‍लास ज्‍वाइन कर सकेंगे जो अपना रजिस्‍ट्रेशन पहले कराएंगे.

Advertisement

गूगल फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन क्‍लास ज्‍वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement