उत्तराखंड में जिस तरह कोरोना का कहर शिक्षण संस्थानों पर पड़ रहा है उसके कारण छात्र अब अपने घरों को लौट रहे हैं. इस कठिन समय में उत्तराखंड के एक निजी विश्वविद्यालय ने कोरोना को देखते हुए एक अनोखी पहल की है.
देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय (ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी) ने विशेष विमान से छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाना शुरू कर दिया है. अभी तक सैकड़ों छात्रों को उनके घर भेजा जा चुका है. विशेषकर उन राज्यों और शहरों के छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है, जिनकी सड़क मार्ग से दूरी ज्यादा है. इसका खर्चा कॉलेज खुद उठा रहा है.
कोविड काल में छात्र छात्राओं में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, इसे देखते हुए देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय ने दूरदराज के छात्र-छात्राओं को विमान से उनके घर सुरक्षित भेजने की व्यवस्था करके एक नई शुरुआत की है. अब तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं को विमानों से उनके घर भेजा गया. इसके अलावा नजदीकी स्थानों के छात्रों को बसों और कारों से उनके घर भेजा गया है. सुबह हॉस्टल से निकले छात्र-छात्राएं शाम से पहले ही अपने घर पहुंच रहे हैं जिसका खर्च खुद कॉलेज उठा रहा है. कॉलेज की इस मुहिम से छात्र काफी खुश हैं तो लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
देहरादून में देश के कई राज्यों के छात्र पढ़ते हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है. वहीं, विवि प्रशासन भी उनको सुरक्षित घर पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है. नजदीकी इलाकों के छात्र-छात्राओं को विवि पहले ही विशेष बसों व वाहनों के जरिये घर पहुंचा चुका है, शिफ्टों में छात्रों को हॉस्टल से रवाना किया जा रहा है. आंध्रप्रदेश, असम, पटना, वाराणसी, छत्तीसगढ़, बेंगलुरु, लखनऊ के ये सभी छात्र हैं.
यूनिवर्सिटी के छात्र उज्जवल आनंद (पटना) ने कहा कि कभी सुना भी नहीं था कि कोई यूनिवर्सिटी अपने खर्चे से फ्लाइट से भेजती है. यह जानकर तो अभिभावकों की सारी चिंता ही दूर हो गई है. इस पर कोई भी गर्व कर सकता है. विमान सेवाओं के जरिये भेजे जाने वाले काफी छात्र-छात्राओं ने पहली बार हवाई सफर किया है. आज दिल्ली के काफी छात्र-छात्राओं को भी उनके घर भेजा गया.