scorecardresearch
 

IIT Madras का तोहफा, आम लोग भी दो दिन कर सकेंगे आधुनिक प्रयोगशालाओं का दौरा

इस दौरान शोधकर्ता आईआईटी मद्रास के छात्रों को अपना रिसर्च वर्क भी शोकेस कर सकते हैं. बता दें कि संस्थान की तरफ से दो और तीन मार्च को ओपन हाउस कार्यक्राम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान ये मौका दिया जाएगा.

Advertisement
X
IIT Madras Open House for Researchers
IIT Madras Open House for Researchers

शोघकर्ताओं के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) सुनहरा मौका लेकर आया है. संस्थान की तरफ से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि दो और तीन मार्च को हो रहे ओपन हाउस में आम जनता भी आईआईटी मद्रास की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का दौरा कर पाएगी. इस दौरान शोधकर्ता संस्थान के छात्रों को अपना रिसर्च वर्क भी द‍िखा सकते हैं ताकि छात्रों को विशेषज्ञों और उद्योगपतियों से जुड़ने का मौका मिल सके.

संस्थान द्वारा छात्रों के लिए यह कार्यक्रम 2 मार्च से 3 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. 'इंस्टीट्यूट ओपन हाउस 2024' का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार 29 फरवरी से पहले shaastra.org/register पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि इसमें आपको कोई भी शुल्क जमा नहीं करना है. इस प्रोग्राम की मेजबानी संस्थान द्वारा की जाएगी.

कार्यक्रम में क्या होगा खास

ऐसा 15 सालों में पहली बार होने जा रहा है. सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर आईआईटी मद्रास ने लिखा कि ओपन हाउस में भाग लेने वाले छात्रों को चार राष्ट्रीय, 11 संस्थान अनुसंधान केंद्र और 15 सीओई सहित अन्य की झलक मिलेगी. इस साल आईआईटीएम फॉर ऑल के रूप में छात्रों के लिए दिलचस्प और ऑफ़लाइन लैब टूर आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा आईआईटी मद्रास शास्त्र वेबसाइट में नोटिफिकेशन जारी किया गया किे इस इवेंट को संस्थान से जुड़ा कोई भी छात्र, कम्यूनिटी मेंबर आदि जुड़ने वाले मेंबर्स को काफी कुछ देखने और सीखने को मिलेगा. 

Advertisement

समर फैलोशि‍प प्रोग्राम के लिए कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के अनुसार, रिसर्चर को 29 फरवरी तक अपना रिजस्ट्रेशन कराना होगा. वहां, 2 और 3 मार्च को कैंपस में ओपन हाउस कार्यक्रम किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी एम) ने अपने समर फेलोशिप कार्यक्रम के लिए भी आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आधिकारिक आईआईटी मद्रास की वेबसाइट - sfp.iitm.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का आखिरी समय 31 मार्च के शाम 5 बजे तक है. यह ग्रीष्मकालीन फेलोशिप दो महीने तक चलने वाला कार्यक्रम है, जो 22 मई को शुरू होगा और 21 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा. हालांकि, संस्थान के एक आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की सुविधा के अनुरूप कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement