देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) की दहशत के बीच कोविड मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के डॉक्टरों और स्टूडेंट्स को मिलाकर 160 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में कोरोना का कहर टूटा है. IIT खड़गपुर के स्टूडेंट्स और स्टाफ समेत 60 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
IIT खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमाल नाथ ने बताया कि संक्रमित लोगों में से ज्यादातर को हल्के लक्षण हैं और इन लोगों को होम आइसोलेशन में या हॉस्टल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. छात्रों के अलावा 20 नॉन टीचिंग और फैकल्टी स्टॉफ भी संक्रमित हैं. नाथ ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और अस्पताल संक्रमित लोगों की स्थिति की निगरानी कर रहा है.
उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को संस्थान के दीक्षांत समारोह के बाद, आईआईटी-खड़गपुर ने डेढ़ साल के बाद छात्रों को कैंपस में चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का फैसला किया था. लेकिन पिछले दो दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हम कैंपस क्लास को स्थगित कर रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या कैंपस में कक्षाओं का आयोजन अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जाएगा, नाथ ने कहा, "छात्र परिसर में लौटने के लिए उत्सुक थे, हम सभी चाहते हैं कि कैंपस एक्टिविटी फिर से शुरू हों. लेकिन (अब, हमारे पास) कोई आईडिया नहीं है कि ये कब से शुरू होगा. "