scorecardresearch
 

होटल रूम में मिली IIT छात्रा की लाश, दोस्तों संग न्यू ईयर मनाने गई थी तेलंगाना

आईआईटी गुवाहटी में बीटेक की छात्रा ऐश्वर्या पुल्लुरी 31 दिसंबर 2023 की शाम दोस्तों के साथ तेलंगाना पहुची थीं. रातभर पार्टी करने के बाद लड़की का शव सुबह होटल रूम के शौचालय में पाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
(Representational Image)
(Representational Image)

IIT student found dead in Telangana: तेलंगाना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी में बी.टेक चौथे वर्ष की छात्रा ऐश्वर्या पुल्लुरी तेलंगाना के होटल रूम में मृत्य पाई मिली. मृतक और उसकी तीन दोस्त 31 दिसंबर 2023 की शाम कॉलेज से 25 किलोमीटर दूर गुवाहाटी नए साल का जश्न का मनाने आई थी. पार्टी करने के बाद अगली सुबह लड़की की दोस्त और रूममेट ने होटल रूम के शौचालय में ऐश्वर्या को बेहोश हालत में देखा. जिसके बाद तुरंत उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मिली जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या पुल्लुरी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग में बी.टेक चौथे वर्ष की छात्रा थी. जांच में समाने आया है कि लड़कियों के अलावा दो पुरुषों छात्रों ने होटल में चेक-इन किया था.

IIT गुवहाटी ने दी ये जानकारी
इस बीच, आईआईटी-गुवाहाटी ने एक बयान जारी कर छात्र के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कॉलेज द्वारा कहा गया कि हमें बेहद अफसोस हो रहा है कि आईआईटी गुवाहाटी, 31 दिसंबर 2023 को परिसर के बाहर एक छात्र की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर साझा कर रहा है. पुलिस इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से जुड़ी परिस्थितियों की सक्रिय रूप से जांच कर रही है. 

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि "उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से एक होटल में दो कमरे बुक किए थे. आधी रात के बाद, वे चेक-इन के लिए होटल पहुंचीं थीं. होटल के कर्मचारियों के अनुसार, लड़कियां नशे में थी''. पुलिसा का कहना है कि, हमने अपनी जांच शुरू कर दी है और उसके सभी दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं. अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----
सारस्वत कश्यप की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement