scorecardresearch
 

IGNOU Writing Cometition: स्‍वामी विवेकानंद पर लिखें फीचर और जीतें 5 हजार का कैश प्राइज़

IGNOU Feature Writing Cometition 2023: प्रतियोगिता में छात्रों को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्‍वामी विवेकानंद पर एक लेख लिखना होगा. किसी भी महाविद्यालय या विश्‍वविद्यालय के स्‍टूडेंट इसमें हिस्‍सा ले सकते हैं. विजेताओं को 5 हजार तक का कैश प्राइज़ और सर्टिफिकेट मिलेगा.

Advertisement
X
IGNOU Feature Writing Competition 2022
IGNOU Feature Writing Competition 2022

IGNOU Feature Writing Cometition 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) राष्‍ट्रीय फीचर लेखन प्रतियोगिता 2023 का आयोजन कर रहा है. शिक्षा मंत्रालय से संबद्ध इस प्रतियोगिता में छात्रों को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्‍वामी विवेकानंद पर एक लेख लिखना होगा. किसी भी महाविद्यालय या विश्‍वविद्यालय के स्‍टूडेंट इसमें हिस्‍सा ले सकते हैं. विजेताओं को 5 हजार तक का कैश प्राइज़ और सर्टिफिकेट मिलेगा.

प्रतियोगिता की जरूरी बातें

  • फीचर लेखन की भाषा: हिंदी, अंग्रेजी, तमिल
  • शब्‍द सीमा: 1200 से 1500 शब्‍द
  • विषय: अमृत काल में राष्‍ट्र निर्माण और भारतीय युवा: प्रेरणास्रोत के रूप में स्‍वामी विवेकानंद
  • फीचर भेजने की लास्‍ट डेट: 07 दिसंबर 2022
  • रिजल्‍ट जारी होने की डेट: 12 जनवरी 2023

पुरस्‍कार की जानकारी
प्रत्‍येक भाषा में 3-3 यानी कुल 9 पुरस्‍कार दिए जाएंगे. सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ धनराशि भी मिलेगी. प्रथम पुरस्‍कार 5,000/- रुपये, दूसरा पुरस्‍कार 3,000/- रुपये और तीसरा पुरस्‍कार 2,000/- रुपये का होगा. इसके अलावा 20 अन्‍य प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

कैसे भेजें अपना लेख?
प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्‍यम से लेख भेज सकते हैं. अपने फीचर की सॉफ्ट कॉपी या लिखित फीचर की स्‍कैन कॉपी नीचे दिए गूगल फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं.
https://forms.gle/JKYEnUyqjaawkqpdA
इसके अलावा हाथ से लिखी कॉपी स्‍पीड पोस्‍ट से कूरियर के माध्‍यम से नीचे दिए पते पर भेजनी होगी.
डॉ. अमित कुमार, पत्रकारिता एवं नवीन मीडिया अध्‍ययन विद्यापीठ, ब्‍लॉक-15, इग्‍नू, मैदान गढ़ी, नई दिल्‍ली - 110068.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement