scorecardresearch
 

ICSE, ISC Term 2 Exams 2022: वैक्‍सीन मैंडैट को लेकर संशय में छात्र, वर्षा गायकवाड़ ने बोर्ड से मांगा जवाब

ICSE, ISC Term 2 Board Exams 2022: सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षाओं से पहले, छात्रों ने CISCE के वैक्सीन मैंडेट के खिलाफ शिकायत की है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ अब CISCE के 10वीं, 12वीं के छात्रों के बचाव में उतरी हैं.

Advertisement
X
Varsha Gaikwad (File Photo)
Varsha Gaikwad (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 अप्रैल से शुरू होनी हैं परीक्षाएं
  • छात्रों के लिए वैक्‍सीन है जरूरी

ICSE, ISC Term 2 Board Exams 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE सोमवार 25 अप्रैल, 2022 से ICSE, ISC टर्म 2 परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षाओं से पहले, छात्रों ने CISCE के वैक्सीन मैंडेट के खिलाफ शिकायत की है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ अब CISCE के 10वीं, 12वीं के छात्रों के बचाव में उतरी हैं.

वर्षा गायकवाड़ द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, CISCE ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया था. 04 जनवरी, 2022 को जारी एक एडवाइजरी के माध्यम से सभी छात्रों को यह जानकारी दी गई थी. इसके बाद, ICSE, ISC सेमेस्टर 2 परीक्षा 2022 के छात्रों ने अब शिकायत की है कि इस आदेश के कारण, बड़ी संख्‍या में छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे. 

शिक्षामंत्री ने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, "कुछ स्कूल पिछले नियम का हवाला देते हुए कह रहे हैं कि बिना टीकाकरण वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के इस हलफनामे के बावजूद कि वैक्‍सीन बोर्ड परीक्षा देने के लिए अनिवार्य नहीं हैं." ICSE, ISC सेमेस्टर 2 परीक्षा के छात्रों की सभी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, वर्षा गायकवाड़ ने अब CISCE और केंद्र से इस पर तत्काल स्पष्टीकरण जारी करने को कहा है।

Advertisement

अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. टर्म 2 परीक्षाएं लाखों छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं. परीक्षाओं में अब 3 दिन का ही समय बाकी है इसलिए संभव है कि बोर्ड की तरफ से जल्‍द ही कोई मैंडेज जारी किया जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन को चेक करते रहें.

 

Advertisement
Advertisement