scorecardresearch
 

Tricky Interview Questions: अगर नीले रंग की नदी में लाल रंग का पत्थर फेंका जाए तो क्या होगा? जानिए जवाब

Interview Questions: नौकरी के इंटरव्यू के दौरान आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवा अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.

Advertisement
X
Interview Questions
Interview Questions

Interview Questions: परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े (GK Questions) सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. वहीं, नौकरी के इंटरव्यू के दौरान आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

सवाल - आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रैक ना हो? 
जवाब - ठोस सतह अंडे के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंडे को छोड़ सकते हैं. 

सवाल - 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए? 
जवाब - यस्टरडे, टुडे और टुमारो.

सवाल - यदि नीले रंग की आप नदी में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब - पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

सवाल - एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोग कितना समय लेंगे? 
जवाब - बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.

सवाल - एक महिला उम्मीदवार से पूछा गया कि क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?
जवाब - महिला ने उत्तर दिया की मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी.

Advertisement

सवाल - इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं, लेकिन वो बच जाता है. कैसे? 
जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement