scorecardresearch
 

Google Doodle: कौन हैं रूसी सर्जन वेरा गेड्रोइट्स, जिनका जन्‍मदिन मना रहा है गूगल 

Google Doodle: वेरा गेड्रोइट्स रूस की पहली महिला सैन्य सर्जन, सर्जरी की पहली महिला प्रोफेसर और रूस के इंपीरियल पैलेस में एक चिकित्सक के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला थीं.

Advertisement
X
Google Doodle Today:
Google Doodle Today:

Google Doodle Today: गूगल आज 19 अप्रैल को अपने एनिमेटेड ग्राफिक डूडल के साथ रूसी सर्जन, प्रोफेसर, कवि और लेखक डॉ वेरा गेड्रोइट्स का 151वां जन्मदिन मना रहा है. वेरा गेड्रोइट्स रूस की पहली महिला सैन्य सर्जन, सर्जरी की पहली महिला प्रोफेसर और रूस के इंपीरियल पैलेस में एक चिकित्सक के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला थीं. उन्‍होंने अपनी निडर सेवा और युद्ध के समय में चिकित्सा के क्षेत्र में इनोवेशन के माध्यम से कई लोगों की जान बचाई. आज के Google Doodle में वेरा अपनी मेडिकल ड्रेस में दिखाई गई हैं जिसमें बैकग्राउंड में एक्स-रे प्लेट भी दिखाई दे रही है.

वेरा का जन्‍म 1870 में कीव में लिथुआनियाई शाही वंश के एक परिवार में हुआ था. उन्‍होंने टीनएज में ही स्विट्जरलैंड में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए रूस छोड़ दिया. 20 वीं शताब्दी में घर लौटने के बाद, वेरा ने एक फैक्ट्री अस्पताल में सर्जन के रूप में अपना मेडिकल करिअर शुरू किया.

1904 में जब रूस-जापान का युद्ध शुरू हुआ, तो डॉ गेड्रोइट्स ने रेड क्रॉस हॉस्पिटल ट्रेन में एक सर्जन के रूप में वॉलेंटियर किया. दुश्मन के खतरे के बीच भी, उन्‍होंने एक परिवर्तित रेलवे कार के अंदर जटिल पेट के ऑपरेशन इतनी अभूतपूर्व सफलता के साथ किए कि उसकी तकनीक को रूसी सरकार द्वारा नए मानक के रूप में अपनाया गया. अपनी युद्धक्षेत्र सेवा के बाद, जब वह 1929 में कीव विश्वविद्यालय लौटीं, तो उन्हें 1929 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कीव में सर्जरी के प्रोफेसर पद पर नियुक्त किया गया.

Advertisement

कीव यूनिवर्सिटी में पढ़ाते समय, वेरा ने पोषण और शल्य चिकित्सा उपचार पर कई रीसर्च पेपर भी लिखे. मेडिकल लेखन के अलावा, उन्होंने कविता के कई संग्रह भी प्रकाशित किए. वेरा गेड्रोइट्स को 1931 में कैंसर का पता चला और मार्च 1947 में उनकी मृत्यु हो गई. उन्‍होंने 78 वर्ष की आयु में  आखिरी सांस ली.

 

 

Advertisement
Advertisement