UPSC IES Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट (UPSC IES Result) जारी कर दिया है. यूपी के बांदा में एक किसान के बेटे का UPSC में चयन होने परिवार के लोगो की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. होनहार छात्र ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे देश मे 20वीं रैंक हासिल की है.
किसान हैं पिता, बेटे ने यूपीएससी एग्जाम पाई 20वीं रैंक
बांदा के एक छोटे से गांव में यह परीक्षा पास करने के बाद गांव में खुशी का माहौल है. अतर्रा तहसील क्षेत्र के महूटा गांव के रहने वाले किसान प्रमोद द्विवेदी के छोटे बेटे ने शिवम ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज (UPSC IES) में 20वीं रैंक हासिल की है. शिवम के बड़े भाई इंजीनियर हैं और मां गृहणी हैं. शिवम के पिता ने आज तक को बताया कि शिवम बचपन से ही पढ़ने में होशियार था, उसने प्राथमिक शिक्षा गांव से की, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट अतर्रा से प्रथम श्रेणी से पास किया.
NIT से पढ़ाई के बाद बिजली विभाग में मिली थी नौकरी
उन्होंने बताया कि शिवम ने 12वीं के बाद NIT अगरतला से बीटेक किया है. बीटेक करने के बाद शिवम का 2020 में बिजली विभाग में SDO पद पर चयन हो गया. उसे कानपुर पनकी पॉवर प्लांट में तैनाती भी मिल गई. लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुआ, उसने ड्यूटी के साथ साथ UPSC की तैयारी जारी रखी.
नौकरी के साथ कैसे की यूपीएससी की तैयारी?
शिवम ने यूपीएससी की परीक्षा से कुछ महीने पहले छुट्टी लेकर तैयारी शुरू कर दी थी. शिवम ने आजतक को बताया कि वह नियमित 8 घंटे प्लान बनाकर पढ़ाई करता था, M tech के दौरान भी उसने UPSC की तैयारी की. उसने अपनी सफलता का श्रेय भगवान और माता-पिता को दिया है.
यूपीएससी की तैयारी के लिए दिए टिप्स
शिवम ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को कहा कि वे रेगुलर पढ़ाई करते रहें, हमेशा अच्छा प्रयास करें, हर मुकाम अपने आप हासिल हो जाएगा. मेहनत से ही सफलता मिलती है. दिन-रात की कड़ी मेहनत और लक्ष्य को पाने के जुनून की बदौलत शिवम ने कामयाबी हासिल की है.