scorecardresearch
 

DU PG Admission by CUET: डीयू में सीयूईटी से होंगे पीजी के 50 फीसदी एडमिशन, आधे मेरिट से

DU PG Admission 2023: न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत अब सीयूईटी स्नातक के बाद परास्नातक स्तर (पीजी) पर भी लागू होने जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी समित‍ि में इस पर चर्चा की गई. इसमें तय किया गया कि अगले सत्र से परास्नातक स्तर पर डीयू में 50 फीसद छात्रों का दाख‍िला सीयूईटी के जरिये होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

DU PG Admission, CUET 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में नई श‍िक्षा नीति का अनुपालन धीरे धीरे लागू किया जा रहा है. इस सेशन में डीयू ने स्नातक स्तर पर सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के जरिये दाख‍िले लिए है. अब परास्नातक स्तर पर भी अगले सत्र से डीयू 50 फीसद छात्रों के दाखिले सीयूईटी से करने की तैयारी कर चुका है. फिलहाल बाकी के 50 फीसदी एडमिशन  मेरिट से ही लिए जाएंगे. 

बता दें कि जिन 50 फीसदी सीटों को सीयूईटी से भरने की बात हो रही है. पहले ये सीटें डीयू एनटीए के माध्यम से परीक्षा के जरिये भरता था. इस नये बदलाव को लेकर डीयू की कार्यकारी समिति में गुरुवार को फैसला लिया गया. डीयू के इस फैसले का कार्यकारी परिषद के सदस्य राजपाल सिंह और सीमा दास ने विरोध किया. 

विरोध कर रहे कार्यकारी परिषद के इन सदस्यों का कहना था कि इस साल सीयूईटी से हुआ स्नातक दाखिला भी डीयू ने सही से संचालित नहीं किया है. कई छात्र अब तक परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसलिए परास्नातक के लिए ये नियम इस तरह लागू नहीं करना चाहिए. परास्नातक के दाखिलों के लिए पूर्व की प्रक्रिया ही अपनाई जाए.

गुरुवार को कार्यकारी समिति की बैठक में डुअल डिग्री कोर्स लागू करने पर भी चर्चा की गई. कुछ सदस्यों ने इसका भी विरोध किया, जिससे फिलहाल इसे लागू नहीं किया गया है. कार्यकारी सदस्य प्रो. सीमा दास ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि वह अभी दोहरी डिग्री का कोर्स शुरू नहीं करने जा रहा है. डुअल डिग्री को डीयू अभी नहीं शुरू करेगा. इसके लिए प्रारूप तय किया जाएगा. पीजी दाख‍िले में नये सेशन से ही सीयूईटी लागू करने और डुअल डिग्री लागू करने का भी विरोध किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement