DU Reopen: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी अब ऑफलाइन क्लासेज़ के लिए कैंपस खोलने का फैसला कर लिया है. कैंपस 17 फरवरी से पढ़ाई के लिए खोल दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेज 100 फीसदी क्षमता के साथ ऑफलाइन कामकाज के लिए फिर से खुल जाएंगे. डीयू प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने आज 09 फरवरी को इसकी घोषणा की.
DUDU, ABVP और AISA-SFI समेत वामपंथी छात्र संगठन कैंपस को फिर से खोलने के लिए DU प्रशासन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग थी कि अब पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए ऑफलाइन क्लासेज़ के लिए कॉलेज खोल दिए जाने चाहिए. छात्रों ने इसके लिए चक्का जाम और भूख हड़ताल का भी सहारा लिया.
यूनिवर्सिटी ने बैठक के बाद फैसला लिया है कि 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए कॉलेज पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही हॉस्टल और कैंटीन भी गुरुवार 17 फरवरी से खुल जाएंगे. कॉलेज के ऑफिस भी पूरी अटेंडेंस के साथ खुलेंगे.
प्रॉक्टर ने अभी यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है, जबकि इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन वाइस चांसलर योगेश सिंह के ऑफिस से जल्द जारी कर दिया जाएगा.