दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगर पीजी कोर्स के लिए दाखिला चाहिए तो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देने के लिए तैयार हो जाइए.
Delhi University Academic Council (AC) की तरफ से मंगलवार को एक अहम मीटिंग की गई जिसमें फैसला लिया गया है कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए भी CUET परीक्षा देनी होगी. वहीं अगर कोई छात्र पहले से ही डीयू में पढ़ रहा होगा तो उनके लिए पीजी कोर्स में कुछ सीटें आरक्षित रखी जाएंगी और मेरिट के जरिए उनका दाखिला होगा.
अब जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान सिस्टम में 50 फीसदी वो छात्र जो डीयू में पढ़ते हुए ही वहां पर पीजी कोर्स भी करना चाहते हैं, उन्हें एक परीक्षा देनी होती है और फिर मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है. वहीं जो बाकी 50 फीसदी सीटें बच जाती हैं, उन्हें भरने के लिए डीयू पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट करवाया जाता है. लेकिन लंबे समय से मांग की जा रही थी कि इन अलग-अलग टेस्ट की जगह पीजी कोर्स के लिए भी कॉमन टेस्ट आयोजित किया जाए. इसी कड़ी में Delhi University Academic Council ने ये बड़ा फैसला लिया है.
कमेटी की तरफ से ये सुझाव भी दिया गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से इस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. 2023-24 एकाडमिक सेशन से ये नई प्रक्रिया लागू कर दी जाएगी. वैसे इस फैसले के अलावा Delhi University Academic Council की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि मीटिंग में उस रिजॉल्यूशन को भी पास कर दिया गया है जहां पर क्लास में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा था.