उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम लोगों की समस्या सुनने और उन्हें हल करने के लिए जनता दरबार लगाते हैं. जहां कई लोग अपने परेशानियां लेकर पहुंचते हैं. हाल ही में लगे जनता दरबार में एक छोटी बच्ची भी अपनी इच्छा लेकर सीएम योगी के पास पहुंची. बच्ची ने सीएम योगी के सामने अपनी इच्छा रखी और वह पूरी भी हो गई.
छोटी बच्ची ने सीएम योगी से कहा कि वे उसका एडमिशन स्कूल में करवा दें. इस बात पर सीएम ने बच्ची से मजाक में पूछा कि क्या वे स्कूल नहीं जाना चाहती है. इस बात पर बच्ची से बड़े प्यार से कहा कि नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करवा दो. इसके बाद जब सीएम योगी बच्ची से पूछते हैं कि वे किस क्लास में एडमिशन चाहती हैं तो वो कहती है ये तो मुझे नहीं पता. बच्ची का ये जवाब सुन सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
कहां लगता है जनता दरबार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आम जनता की समस्या का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाया जाता है. इसमें सीएम योगी हर किसी की परेशानियां सुनते हैं और उसे हल करना का आदेश देते हैं. यह जनता दरबार आमतौर पर लखनऊ में स्थिति सीएम आवास पर लगाया जाता है. सीएम की देखरेख में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. हालांकि कई बार सीएम योगी अगर गोरखपुर में होते हैं तो गोरखनाथ मंदिर के परिसर में जनता दरबार लगाते हैं.
जनता दरबार में कैसे पहुंचे
अगर आप भी जनता दरबार में सीएम योगी के सामने अपने परेशानी बताना चाहते हैं तो इसके लिए आप सीधा मुख्यमंत्री आवास पहुंच सकते हैं. इसके अलावा यहां पहुंचने से पहले https://jansunwai.up.nic.in/ पर शिकायत कर सकते हैं. जनता दरबार कब लगता है कि इसके जानकारी jansunwai.up.nic.in पर उपलब्ध होती है.