CBSE Fake Twitter Accounts: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सोशल मीडिया हैंडल एक्स (Twitter) पर अपने ढेरों फेक अकाउंट्स को लेकर सचेत हो गया है. सीबीएसई द्वारा ऐसे ट्विटर अकाउंट्स की एक सूची जारी की गई है, जिसमें वे सीबीएसई बोर्ड का लोगो लगाकर पोस्ट और अपडेट डाला करते हैं. सीबीएसई ने लोगों को बोर्ड के फर्जी "X हैंडल" (ट्विटर) से सावधान रहने को कहा है. सीबीएसई का कहना है कि कई हैंडल बोर्ड के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर यूजर्स को भ्रमित कर रहे हैं.
ऑफिशियल और फर्जी में फर्क पहचानना मुश्किल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल को खंगाला जाए तो ऐसे कई अकाउंट सामने आते हैं जो सीबीएसई के नाम पर अपने व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं. इनमें से एक अकाउंट तो ऐसा है जिसका यूजर नेम सीबीएसई हेडक्वाटर के नाम से हैं. वाकई इस अकाउंट को देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि यह फर्जी है या फिर ऑफिशियल.
ये हैं सीबीएसई के नाम पर बने फर्जी अकाउंट:
ये है CBSE का आधिकारिक अकाउंट:

सीबीएसई के आधिकारिक उकाउंट की कवर फोटो में सीबीएसई के हेडक्वाटर की फोटो लगी हुई है. इसके करीबन 8 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं. सीबीएसई ने अपना आधिकारिक ट्विटर साल 2018 के फरवरी महीने में बनाया था. सीबीएसई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.