scorecardresearch
 

CBSE Alert: X पर सीबीएसई के नाम पर खुले हैं दर्जनों फर्जी अकाउंट, सिर्फ ये है असली

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने लोगों को सूचित किया है कि वे ट्विटर पर सीबीएसई के नाम पर बने फेक अकाउंट से कोई भी जानकारी ना लें. सीबीएसई ने ऐसे फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट भी जारी की है. आइए जानते हैं सीबीएसई का आधिकारिक ट्विटर/एक्स हैंडल कौनसा है.

Advertisement
X
 CBSE Fake Twitter Accounts
CBSE Fake Twitter Accounts

CBSE Fake Twitter Accounts: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सोशल मीडिया हैंडल एक्स (Twitter) पर अपने ढेरों फेक अकाउंट्स को लेकर सचेत हो गया है. सीबीएसई द्वारा ऐसे ट्विटर अकाउंट्स की एक सूची जारी की गई है, जिसमें वे सीबीएसई बोर्ड का लोगो लगाकर पोस्ट और अपडेट डाला करते हैं. सीबीएसई ने लोगों को बोर्ड के फर्जी "X हैंडल" (ट्विटर) से सावधान रहने को कहा है. सीबीएसई का कहना है कि कई हैंडल बोर्ड के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर यूजर्स को भ्रमित कर रहे हैं.

ऑफिशियल और फर्जी में फर्क पहचानना मुश्किल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल को खंगाला जाए तो ऐसे कई अकाउंट सामने आते हैं जो सीबीएसई के नाम पर अपने व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं. इनमें से एक अकाउंट तो ऐसा है जिसका यूजर नेम सीबीएसई हेडक्वाटर के नाम से हैं. वाकई इस अकाउंट को देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि यह फर्जी है या फिर ऑफिशियल. 

ये हैं सीबीएसई के नाम पर बने फर्जी अकाउंट:

  • @CBSENEWSINDIA
  • @CBSE_Results
  • @cbseexamresults
  • @CBSE_HQ
  • @CbscExam
  • @CBSEExams
  • @cbsezone
  • @onlinecbse
  • @cbseboard
  • @CBSEWorld
  • @cbselibrary
  • @cbse_guide
  • @cbse_news
  • @getcbseresults
  • @CBSENewsAlert
  • @cbse2017result
  • @CbseUgcNET
  • @cbse_result
  • @KVIDALAYA
  • @CBSEupdates
  • @cbseportal
  • @pariksaguru
  • @cbse_updates
  • @cbsecancelexams
  • @cbse_nic_in
  • @CBSEINDIA
  • @ctetcbse

ये है CBSE का आधिकारिक अकाउंट:

CBSE Official Twitter Handle

सीबीएसई के आधिकारिक उकाउंट की कवर फोटो में सीबीएसई के हेडक्वाटर की फोटो लगी हुई है. इसके करीबन 8 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं. सीबीएसई ने अपना आधिकारिक ट्विटर साल 2018 के फरवरी महीने में बनाया था. सीबीएसई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement