scorecardresearch
 

CBSE, CISCE Term 1 Result 2021: जल्‍द जारी होने जा रहे हैं टर्म 1 रिजल्‍ट, देखें इवैल्यूएशन का प्रोसेस

CBSE, CISCE Board Term 1 Result 2021: पहले सेमेस्टर की परीक्षा के रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि स्‍टूडेंट्स को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और केवल प्रत्‍येक सब्‍जेक्‍ट में प्राप्‍त नंबरों के साथ स्‍कोरकार्ड रिलीज़ होगा. फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 एग्‍जाम के बाद रिलीज़ किए जाएंगे.

Advertisement
X
CBSE, CISCE Board Term 1 Result 2021:
CBSE, CISCE Board Term 1 Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रत्‍येक सब्‍जेक्‍ट में प्राप्‍त नंबरों के साथ स्‍कोरकार्ड रिलीज़ होगा
  • टर्म 2 एग्‍जाम के बाद रिलीज़ किए जाएंगे फाइनल रिजल्ट

CBSE, CISCE Board Term 1 Result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) टर्म 1 की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. पहले सेमेस्टर की परीक्षा के रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि स्‍टूडेंट्स को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और केवल प्रत्‍येक सब्‍जेक्‍ट में प्राप्‍त नंबरों के साथ स्‍कोरकार्ड रिलीज़ होगा. फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 एग्‍जाम के बाद रिलीज़ किए जाएंगे.

CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए दो-टर्म के एग्‍जाम फॉर्मेट की घोषणा करते हुए कहा था कि बोर्ड टर्म 1 के रिजल्‍ट को पास या फेल या अनिवार्य रिपीट के रूप में घोषित नहीं करेगा. एक बार जारी होने के बाद, कक्षा 10वीं, 12वीं के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.

ICSE, ISC एग्‍जाम फॉर्मेट की घोषणा करते हुए CISCE ने कहा था कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर जनित मार्कशीट जारी की जाएगी. यह मार्कशीट केवल सेमेस्टर 1 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्रत्येक विषय या उनके द्वारा लिए गए पेपर में प्राप्त अंकों को इंगित करेगी. फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 के बाद जारी होगा.

 

Advertisement
Advertisement