scorecardresearch
 

1 अगस्त से कर सकेंगे CAT परीक्षा के लिए अप्लाई, IIM कोलकाता ने जारी किया नोटफिकेशन

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कलकत्ता ने आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. कैट 2024 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो 24 नवंबर को तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी. कैट का आयोजन लगभग 170 परीक्षा शहरों के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा. 

Advertisement
X
CAT Exam Notification 2024
CAT Exam Notification 2024

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. IIM कोलकाता ने CAT एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया है. कैट की परीक्षा 170 परीक्षा केंद्रों पर 24 नवंबर को आयोजित कराई जाएगी. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार कोई भी पांच परीक्षा शहर चुनने का विकल्प दिया जाएगा. CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे बंद हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन विंडो IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर खोली जाएगी. 

कब जारी हो सकता है एडमिट कार्ड?

उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान अपनी ई-मेल आईडी और वैलिड फोन नंबर से लॉगइन करके फॉर्म भरना होगा. एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आईआईएम कलकत्ता 5 से 24 नवंबर के बीच एडमिट कार्ड जारी करेगा. नवंबर में परीक्षा के बाद, कैट 2024 का परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.

इतना देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद, आईआईएम कलकत्ता 5 से 24 नवंबर के बीच एडमिट कार्ड जारी करेगा. नवंबर में परीक्षा के बाद, कैट 2024 का परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. रजिस्ट्रेशन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1250 रुपये शुल्क जमा करना होगा. अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए यह 2500 रुपये है.

Advertisement

छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी अभ्यर्थी को पंजीकरण शुल्क केवल एक बार ही देना होगा, चाहे वह कितने भी संस्थानों में आवेदन कर रहा हो. एक बार भुगतान की गई फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जा सकती. पिछले साल, परीक्षा कैलेंडर 2 अगस्त को जारी किया गया था और परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसके लिए कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से लगभग 2.88 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement