scorecardresearch
 

Dalit History Month: कनाडा सरकार का ऐतिहासिक कदम, अप्रैल को घोषित किया 'दलित इतिहास माह'

Dalit History Month: दलित इतिहास माह हर साल दलितों या अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के इतिहास में महत्वपूर्ण लोगों और घटनाओं को याद करने के लिए मनाया जाता है. अब से हर वर्ष अप्रैल माह दलितों के इतिहास और उनके नेताओं को समर्पित किया जाएगा.

Advertisement
X
Dalit History Month:
Dalit History Month:

Dalit History Month: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अप्रैल को 'दलित इतिहास' महीने के रूप में मान्यता दे दी है. दलित इतिहास माह हर साल दलितों या अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के इतिहास में महत्वपूर्ण लोगों और घटनाओं को याद करने के लिए मनाया जाता है. अब से हर वर्ष अप्रैल माह दलितों के इतिहास और उनके नेताओं को समर्पित किया जाएगा.

दलित माह अप्रैल में विश्व स्तर पर डॉ भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है. अंबेडकर एक दलित प्रतीक और भारत के संविधान के निर्माता हैं. ब्रिटिश कोलंबिया की सरकार ने कहा कि वह रंग और स्वदेशी लोगों के खिलाफ भेदभाव और नस्लवाद से प्रेरित भेदभाव को स्वीकार करने और लड़ने के लिए और सभी के लिए न्याय और समानता लाने के लिए इस महीने को मना रहे हैं.

सरकार ने कहा, "अप्रैल दलित समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना है. इसमें बीआर अंबेडकर, ज्योतिराव फुले, मंगू राम मुगोवालिया और संत राम उदासी जैसी जातियों के आधार पर प्रणालीगत भेदभाव के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रहे दलित नेताओं और समाज सुधारकों की जन्म और मृत्यु वर्षगांठ शामिल है. इस महीने को दलित इतिहास माह के रूप में मनाया जाएगा."

 

Advertisement
Advertisement