Bihar Board 12th Result 2021 Date & Time, biharboardonline.com: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) शुक्रवार 26 मार्च को कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com तथा अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे. छात्र अपने एग्जाम एडमिट कार्ड पर अपना रोल नंबर देखें और रिजल्ट चेक करने के लिए तैयार रहें.
बोर्ड ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है कि रिजल्ट कल (26 मार्च) दोपहर 03 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड की घोषणा के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया है. ऐसा माना जा रहा था कि रिजल्ट होली के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे मगर बोर्ड ने आज शाम ही रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा कर दी है.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 25, 2021
Bihar Board 12th Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा AajTak एजुकेशन पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट अपने पास सेव भी कर लें.