scorecardresearch
 

BSEB Matric Exam 2022: परीक्षा शुरू होते ही पर्चा लीक होने की आशंका, वायरल हो रहा गणित का पेपर

Bihar Board Paper Leak: परीक्षा शुरू होने से पहले ही गणित का पेपर लीक होने की बात सामने आई और व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल होने लगी. जांच में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि जो गणित का पेपर वायरल हो रहा है वह इसी साल का है या फिर पिछले साल का.

Advertisement
X
BSEB 10th Exam 2022:
BSEB 10th Exam 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 33 जिलों में आज मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है
  • 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं

Bihar Board 10th Exam 2022: बिहार में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा शुरू होने के साथ ही पहली पाली में गणित का पेपर लीक होने की बात उठ रही है. मोतिहारी में गणित का पेपर लीक होने की शंका जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर गणित विषय का एक पेपर वायरल हो रहा है जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. 

मोतिहारी जिला अधिकारी ने एक जांच टीम गठित की है. परीक्षा शुरू होने से पहले ही गणित का पेपर लीक होने की बात सामने आई और व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल होने लगी. जांच में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि जो गणित का पेपर वायरल हो रहा है वह इसी साल का है या फिर पिछले साल का. वायरल पेपर को लेकर जिला प्रशासन ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.

इसके अलावा राज्‍य के 33 जिलों में आज मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे. परीक्षा में 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मधेपुरा सदर अनुमंडल में 25 और उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से 5.00 बजे तक होगी. 

Advertisement

परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी के लिए केंद्राधीक्षक सीधे जिम्मेदार होंगे. बताया गया है कि परीक्षार्थियों को गणित और एच्छिक विषय में 24 पेज वाली कॉपी तथा अन्य सभी विषयों में 20 पेज वाली कॉपी और OMR शीट मिलेगा. अतिरिक्त पेज किसी भी विषय में नहीं दिया जाएगा. 

सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि सभी प्रश्नों के उत्तर समाप्त होने पर अंतिम में नीचे एक क्षैतिज रेखा खींच दें. कॉपी में अन्य किसी भी किसी स्थान पर रॉल नंबर, नाम या रॉल कोड आदि लिखने पर कॉपी रद्द कर दी जाएगी और उसकी जांच नहीं की जाएगी. मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलनी हैं.

 

Advertisement
Advertisement