Bihar Board BSEB 10th, 12th Exam 2023 Dates: बिहार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2023 में आयोजित की जाएंगी. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल 2023 में जारी होने वाली बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी से शुरू हो जाएंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्रों के लिए कैलेंडर जारी किया जा रहा है. कैलेंडर के रूप में पांच पन्नों से ज्यादा की जानकारी साझा करते हुए बोर्ड (Bihar Board Exam 2023) से जुड़ी जरूरी जानकारी दी.
BSEB Bihar Board Matric Exam 2023 Dates: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 कब होगी?
बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार में 8 जनवरी से परीक्षाओं का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षाएं (BSEB 10th Exam 2023) फरवरी में आयोजित की जाएंगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी.
Bihar Board BSEB Inter Exam 2023 Dates:बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 कब होगी?
बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक, बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी और 11 फरवरी तक चलेंगी, जबकि इंटर के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए।https://t.co/0tbRypfWib
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 9, 2022
बिहार बोर्ड एडमिट कार्ड
आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 दिसंबर और सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 08 जनवरी को जारी किया जाएगा.
Bihar STET 2023: अप्रैल में होगा एसटीईटी एग्जाम
आनंद किशोर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब हर साल STET की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले साल एसटीईटी 6 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म 1 से 14 फरवरी तक भरा जा सकेगा. उन्होंने इस दौरान डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च के बीच होने की बात कही है.