scorecardresearch
 

बिहार: पेपर में नकल का गजब लॉजिक, परीक्षा नियंत्रक बोले- ठंड की वजह से...

आजतक ने परीक्षा के दौरान नकल की खबर को प्रमुखता से चलाया था. अब तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आनंद झा ने कहा कि असल बात यह है कि उस दिन काफी ठंड थी. वो इलाका दियारा का है कोसी और गंगा के बीच का इलाका है इसलिए ठंड ज्यादा होती है.

Advertisement
X
भागलपुर यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा में खुलेआम चली नकल
भागलपुर यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा में खुलेआम चली नकल

बिहार की तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बीए पार्ट वन पेपर में खुलेआम छत पर नकल की खबर आजतक पर चलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद खुली है. विश्वविद्यालय ने अब इस मामले की जांच करने की बात कही है. ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज में परीक्षा नियंत्रक ने इस घटना पर अजब-गजब लॉजिक दिया है. परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि ठंड की वजह से छात्रों को धूप में छत पर बैठाया गया था, जहां 10 छात्र ही छत पर बैठे, जबकि वीडियो में करीब 200 छात्र छत पर बैठे दिख रहे हैं.

दरअसल, मामला भागलपुर के नवगछिया का है. जहां ललित नारायण भोखर झा महिला कॉलेज ए्ग्जाम सेंटर पर बीए पार्ट वन की परीक्षा में छात्र शिक्षक की मौजूदगी में खुलेआम नकल कर रहे थे. छात्र आराम से छत पर गुनगुनी धूप में बैठकर, कान में ईयरफोन लगाकर गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ रहे हैं और जवाब मोबाइल की स्क्रीन पर आते ही उसे आंसर-शीट पर उतार रहे हैं.इस दौरान कुछ छात्र आधा बैठकर तो कुछ आधे लेटकर परीक्षा दे रहे हैं. 

आजतक ने परीक्षा के दौरान नकल की खबर को प्रमुखता से चलाया था. अब तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आनंद झा का कहना है कि इसे लेकर भ्रम हुआ है. उन्होंने कहा, 'असल बात यह है कि उस दिन काफी ठंड थी. वो इलाका दियारा का है कोसी और गंगा के बीच का इलाका है इसलिए ठंड ज्यादा होती है. बच्चों को रूम में काफी परेशानी हो रही थी. 10 छात्र ही ऐसे थे जो छत पर जाकर बैठे थे. हम जांच करेंगे, अगर कोई ऐसी बात होती है तो कार्रवाई करेंगे.'

Advertisement

बता दें कि बिहार में यूनिवर्सिटी परीक्षा में खुलेआम नकल का ये पहला मामला नहीं है. चार महीने पहले (सितंबर में) मुंगेर यूनिवर्सिटी के बीए पार्ट टू पेपर में भी ऐसा ही नकल का मामला सामने आया था. मुंगेर जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा के दौरान कॉलेज की छत पर और क्लास रूम के बाहर की गैलरी में बैठकर पेपर लिखते नजर आए थे.

exams on the college terrace 1

फोटो पर क्लिक करके देखें नकल की तस्वीरें

कोई छात्र प्लास्टिक की टेबल पर बैठकर पेपर लिख रहा था तो कोई कुर्सी पर पेपर रखकर पेपर लिखता हुआ नजर आया. इस बीच एनसीसी की कुछ कैडेट्स परीक्षार्थियों के बीच खड़े होकर नजर रखते हुए दिखाई दिए थे. परीक्षा के दौरान की छात्रों की कुछ फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement