
यूपी के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी शिक्षण संस्थानों को 20 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय महाविद्यालय, राज्य/निजी विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि बंद के दौरान परिसर में किसी भी शिक्षक विद्यार्थी-कर्मचारी या अधिकारी की उपस्थिति नहीं रहेगी. यही नहीं इस अवधि में ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी.
यह फैसला प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया गया है. कॉलेजों या यूनिवर्सिटी के खुलने या यहां स्टाफ के आने से संक्रमण के कई मामले प्रकाश में आए थे. यही नहीं अभिभावक लगातार सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने और ऑनलाइन एग्जाम भी पोस्टपोन करने की मांग कर रहे थे.
ये है आदेश

इसी बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स को अपनी एग्जाम डेट्स की जानकारी का इंतजार है. बोर्ड ने पिछले माह कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एग्जाम स्थगित किए थे लेकिन नई एग्जाम डेट्स की जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है.
पिछले शेड्यूल के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 08 मई से 25 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं 08 मई से 28 मई तक आयोजित की जानी थीं. बोर्ड ने 09 अप्रैल को एक नया नोटिस जारी कर एग्जाम स्थगित कर दिए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सभी स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी स्कूल शिक्षकों को भी 20 मई तक घर से काम करने की अनुमति दी जा चुकी है. बोर्ड 20 मई के बाद परीक्षाएं आयोजित करने पर विचार कर सकता है.