कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 23 मार्च, 2021 को समाप्त होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी 2021 तक होंगी. कक्षा 8वीं की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी और 7 अप्रैल, 2021 को समाप्त होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 08 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जारी रहेंगी.
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 09 अप्रैल से शुरू होंगी और 05 मई, 2021 को खत्म होंगी. कक्षा 12वीं की सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी और 27 अप्रैल, 2021 को समाप्त होंगी. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर पूरा शेड्यूल जारी किया है. छात्र पर विजिट कर पूरी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
सीनियर सेकेण्डरी के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 05 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. जारी शेड्यूल के अनुसार, लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी.
गोवा बोर्ड ने भी इस सत्र के लिए बोर्ड एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. HSSC के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 01 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगी, जबकि लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित की जाएगी.
पंजाब प्री-बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट्स पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने जारी कर दी हैं. एग्जाम की डेट्स कक्षा 1 से 12 के लिए जारी की गई हैं. राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा 8 फरवरी, 2021 से शुरू होगी.
बिहार बोर्ड इस वर्ष सबसे पहले परीक्षा आयोजित कर रहा है. याद दिला दें कि वर्ष 2020 में भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक कर रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बनाया था. बोर्ड ने अब अपना सत्र समय से पूरा करने के लिए तय समय पर ही परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है.
बोर्ड ने एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं मगर छात्र अभी भी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज की वहज से अभी सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया है और उन्हें एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है. छात्र ट्विटर के माध्यम से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जो 2021 में इस सत्र की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू होनी हैं जिसकी जानकारी जारी की जा चुकी है.
असम बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष 11 मई से शुरू होनी हैं. एग्जाम की डेट्स जारी कर दी गई हैं मगर डीटेल्ड डेटशीट जारी होना अभी बाकी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
झारखण्ड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएंं 09 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. सब्जेक्ट वाइस डेटशीट जल्द जारी की जाएगी.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के एग्जाम 29 अप्रैल से शुरू होने हैं. राज्य शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जानकारी दी है कि परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी.
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. इंटरमीडिएट बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहला चरण 03 फरवरी से 12 फरवरी तक और दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
थ्योरी एग्जाम्स की डेटशीट जल्द जारी की जाएंगी. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा यह जानकारी दे चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाएं राज्य के पंचायत चुनावों के बाद आयोजित की जाएंगी.
केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर चुके हैं और अब अन्य राज्य भी अपने छात्रों के लिए एग्जाम डेट्स जारी कर रहे हैं. CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 04 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी.