कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री की रेस शुरू हो गई है. इस रेस में भारतीय मूल की रूबी ढल्ला का नाम भी शामिल है. उन्होंने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में जस्टिन ट्रूडो को सफल बनाने के लिए आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी शुरू की, एक ऐसी भूमिका जो अगले संघीय चुनाव में पार्टी के जीतने पर प्रधानमंत्री पद की ओर ले जा सकती है.
कौन हैं रूबी ढल्ला?
रूबी ढल्ला का जन्म 18 फरवरी 1974 को कडना की राजधानी ओटावा से करीब 2000 किलोमीटर दूर विनिपेग शहर में बसे अप्रवासी पंजाबी परिवार में हुआ था.
50 वर्षीय रूबी ढल्ला सेल्फ बिजनेसवुमन, डॉक्टर और कनाडा में तीन बार की चर्चित सासंद हैं. रूबी ढल्ला, ढल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज की CEO और अध्यक्ष के रूप में भी काम करती हैं.
अगर वे प्रधानमंत्री बनती हैं तो वे कनाडा की पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री होंगी. उन्होंने लगातार बढ़ रहे हाउसिंग कॉस्ट, क्राइम रेट, फूड प्राइस और अमेरिका की ओर से मिल रही टैरिफ की धमकियों का मुद्दा उठाया है.
साल 2004 से 2011 तक संसद सदस्य रहीं रूबी ढल्ला का कहना है कि वे इंटरनेशनल लेवल पर कनाडा की प्रतिष्ठा को वापस लाना चाहती हैं.
हाल ही में रूबी ढल्ला ने एक बयान देकर सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वह निर्वाचित होती हैं तो अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकाल देंगी. इस वादे ने उनके अभियान के केंद्र में अप्रवास को रखा है और इसने समर्थन और विवाद दोनों को जन्म दिया है.
रूबी ढल्ला के पास है इतनी डिग्रियां
अगर रूबी ढल्ला की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने कनाडा की मैकमास्टर यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप पर अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की.
इसके बाद उन्होंने विन्निपेग यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और 1995 में बायोकेमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की, जिसमें पॉलिटिकल साइंस न में माइनर था.
इसके बाद ढल्ला टोरंटो चली गईं, जहां उन्होंने 1999 में कैनेडियन मेमोरियल चिरोप्रैक्टिक कॉलेज से डॉक्टर ऑफ चिरोप्रैक्टिक की डिग्री हासिल की.
राजनीति में एंट्री करने से पहले रूबी ढल्ला ने एक कायरोप्रैक्टर के रूप में काम किया है. कायरोप्रैक्टिक, हड्डियों, मांसपेशियों, और जोड़ों से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने का एक तरीका है.
बॉलीवुड हीरोइन
रूबी ढल्ला ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया, उन्होंने बॉलीवुड से प्रेरित फिल्म 'क्यों? किस लिए?' में बतौर हीरोइन काम किया है. विनोद तलवार के निर्देश में बनी यह फिल्म साल 2003 रिलीज हुई थी, जिसमें रूबी ढल्ला के साथ जेसन क्रुट और चिको सिहरा भी नजर आए थे.