JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा के लिए फिर से 12वीं में 75 प्रतिशत अंक की बाध्यता के नियम को रीस्टोर कर दिया गया है. 12वीं में 75 फीसदी अंक नहीं होने पर देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला नहीं मिलेगा. जेईई मेन में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के मन में परीक्षा को लेकर और भी कई सवाल हैं, जिनके जवाब वो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ढूंढ़ रहे हैं. यहां हम आपको जेईई मेन परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और उम्मीदवारों के मन में चल रहे सवालों के जवाब यहां दे रहे हैं.
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने फिर से 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता को जरूरी बताया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का इस पर तर्क है कि स्टूडेंट्स बीते एक साल से सामान्य तरीके से ऑफलाइन मोड से पढ़ाई कर रहे हैं. अब कोरोना का वो त्रासद दौर बीत चुका है. इसलिए अब जेईई मेन 2023 में फिर से 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता कर दी गई. स्टूडेंट को 12वीं के सभी विषयों में पास होना जरूरी होगा और बीटेक व बीई के लिए फिजिक्स और गणित विषय पढ़ना अनिवार्य है.
आवेदन पत्र भरते समय रखें ध्यान
अगर जेईई मेन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप भूलकर भी अलग अलग सत्रों के लिए अलग अलग आवेदन न करें. आपको दोनों सत्रों में सिर्फ एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना है. पहले सत्र के बाद दोबारा पुराना आवेदन पत्र ही सत्र दो में भी काम आएगा. एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.
जेईई मेन 2023 इन 13 भाषाओं में होगी
उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि जेईई मेन 2023 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. ये 13 भाषाएं- अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू और तेलुगु है. उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि यदि वे क्षेत्रीय भाषा चुनते हैं, तो उनका परीक्षा केंद्र उसी राज्य में होगा. देश भर के सभी केंद्रों में अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी उपलब्ध है.
दो सेशन में एग्जाम का होगा फायदा
जेईई मेन 2023 दो सेशन में होगा. इस परीक्षा के दो सत्र में होने का फायदा उम्मीदवारों को ये होगा कि जो उम्मीदवार पहले सत्र में अपने प्रदर्शन से नाखुश हैं और अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, उनके पास दूसरे सत्र में ऐसा करने का मौका होगा. यह उन उम्मीदवारों के लिए भी मददगार है जो किसी वजह से पहले सेशन का एग्जाम नहीं दे पाए. जो लोग पहली बार परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें भी पैटर्न समझकर कॉन्फीडेंस के साथ दूसरे सेशन में हिस्सा लेने से फायदा हो सकता है.
JEE Main Datesheet
जेईई मेन 2023 परीक्षा नये साल की शुरुआती माह के साथ ही जनवरी 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित होंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक 15 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच JEE (Main)2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. फीस भरने की अंतिम तारीख भी 12 जनवरी मध्यरात्रि है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह में छात्रों को परीक्षा के केंद्र संबंधित शहरों की जानकारी दे दी जाएगी और जनवरी के तीसरे सप्ताह में छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र के लिए आवेदन करने के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर फोन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. jeemain.nta.nic.in पर दिए ई-मेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं. जिस तरह परीक्षा को लेकर अलग अलग तरह की जानकारियां विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार उसकी सत्यता जरूर जान लें.