scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

पापा साइकिल से, मैं था कार में... इस IPS अफसर ने शेयर किया किस्सा

 IPS नवनीत स‍िकेरा
  • 1/8

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नवनीत सिकेरा लखनऊ शहर में IG के पद पर कार्यरत हैं. उनका बचपन एटा जिले के एक छोटे से गांंव में बीता. उनके आईपीएस अफसर बनने की राह बहुत मुश्किल रही. वो अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वो अपने पिता के साथ हुए एक वाकये के चलते ही आईपीएस अफसर बने. दो दिन पहले बच्चे के लिए पिता के त्याग की एक खबर के बाद उन्होंने एक पोस्ट लिखी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इसके बाद उन्होंने एक और भावुक पोस्ट आज यानी 22 अगस्त को साझा की है. 

IPS नवनीत स‍िकेरा के माता प‍िता
  • 2/8

IPS ने लिखा- बचपन में कार में बैठना एक सपना हुआ करता था, कार भी सिर्फ 2 ही दिखती थीं सड़क पर एक एम्बेसडर और दूसरी फ़िएट. बस इन्हीं 2 मॉडल पर पूरा देश चलता था.  मैंने भी एक सपना पाल लिया कि अगर खरीद नहीं पाए तो कम से कम 1-2 बार किराये की कार में बैठूंगा पर बैठूंगा जरूर.  पैदल चलते चलते जिन्दगी भी आगे बढ़ने लगी. 10वीं क्लास में पहुंचा तो पापा ने साइकिल दिला दी फिर तो हम शहंशाह बन गए. नुक्कड़ पर बजते हुए गाने सुनने के लिए हल्का ब्रेक लगा देना या कभी कभी ब्रेक लगाकर खड़े हो जाना कि गाना पूरा सुन लो तब आगे चला जाएगा.  साइकिल जो थी अपने पास, सॉलिड खुशियां थीं उस जमाने की अपने पास. देखते-देखते हाईस्कूल के बोर्ड की परीक्षा आ गई. 

मां के साथ IPS नवनीत स‍िकेरा
  • 3/8

वो आगे लिखते हैं कि छोटा सा विद्यालय था, वहां पर एक बहुत बड़े घर का लड़का भी पढ़ने आया, शायद इसीलिए कि उसका घर विद्यालय के पास ही था. अब उसके घर को घर कहना ठीक नहीं है उसका घर पूरे स्कूल का ग्राउंड मिला लो तो उससे भी बड़ा बंगला था उसका.  पढ़ने में मैं कसकर मेहनत कर रहा था. कार के सपने जो पाल लिए थे. मुझे अच्छे से याद नहीं है कि कैसे पर उस बड़े घर के लड़के से मेरी अच्छी दोस्ती हो गई थी. और मैं बहुत ईमानदारी से बताना चाहूंगा मेरी हैसियत का उससे कोई मुकाबला नहीं था पर मेरा मित्र और उसके परिवार ने मुझे बहुत सम्मान दिया. आंटी एक साथ हम दोनों को खाना खिलातीं और हम दोनों एक साथ पढ़ते थे. 

Advertisement
IPS नवनीत स‍िकेरा
  • 4/8

समय फुर्र सा उड़ गया. हाईस्कूल बोर्ड का एग्जाम का सेंटर भी आ गया. ये सेंटर मेरे घर से करीब 10-12 किलोमीटर दूर था, अब मुसीबत ये थी कि एग्जाम देने मेरे पापा मुझे अकेले साइकिल चलाकर नहीं जाने देना चाहते थे क्योंकि कई किलोमीटर मुख्य जीटी रोड पर चलना पड़ता था. खैर पापा ने इंतजाम किया कि या तो वो खुद मुझे लेकर जाएंगे या किसी को मेरे साथ भेजेंगे.  व्यवस्था बन गई थी पर एक दिन पापा मुझे सेंटर तक छोड़ आए पर बताकर गए कि उस दिन परीक्षा के बाद शायद न आ पाएं या किसी और को भेजे.  मैंने कहा- ठीक है. 

IPS नवनीत स‍िकेरा
  • 5/8

परीक्षा हो गई और मैं सेंटर के बाहर आकर पापा को खोजने लगा. वह मुझे नहीं दिखे, तभी मेरी निगाह अपने उस एम्बेसडर कार वाले मित्र पर पड़ी. आज उसकी कार आने में भी देरी हो गई थी. हम दोनों ही अपनी-अपनी सवारी का इंतजार कर रहे थे. तभी उसकी कार आती दिखी. मैं सोच रहा था कि पता नहीं ये मुझसे पूछेगा भी या नहीं. लेकिन जैसे ही कार आकर रुकी मेरे दोस्त ने मेरा हाथ पकड़ा और बोला मेरे साथ चल. एक तरफ मेरे मन में कार में बैठने का कौतूहल था, दूसरी तरफ ये कि पापा भी इस धूप में आते होंगे. उधर दूर दूर तक पापा या कोई साइकिल सवार आता हुआ नहीं दिख रहा था. समझ नहीं आ रहा था क्या करूं तो सोचा कि मित्र के साथ उसकी कार से ही चला जाता हूं. 

IPS नवनीत स‍िकेरा
  • 6/8

कार चल दी क्या मजा आया खुली हुई खिड़की से आती हुई तेज हवा का अलग ही आनंद था. मित्र ने चॉकलेट निकाली खुद भी खाई और मुझे भी दी. कार फर्राटे से हवा से बातें कर रही थी. तभी मेरी निगाह सि‍र पर अंगोछा (गमछा) लपेटे तेज पैडल मारते हुए पापा पर पड़ी जो बहुत तेजी से सामने से आ रहे थे, मैं कुछ सोच पाता उससे पहले कार उनके सामने से आगे निकल गई. मैंने पीछे मुड़कर देखा तो पापा मुझे लेने के लिए तेजी से चले जा रहे थे. उस समय विचार शून्य हो गया था. मैं न सोच पाया न बोल पाया . थोड़ी ही देर में घर पहुंच गया, पर बहुत असहज हो गया था कि मैंने पापा को आवाज देकर रोका क्यों नही, बताया क्यों नहीं कि आप इतनी दूर सेंटर तक मत जाओ, मैं कार में हूं. और सच मानिए ये बात मुझे आज तक सालती है
लव यू पापा

IPS नवनीत स‍िकेरा
  • 7/8

उन्होंने अपनी पहले की पोस्ट पर एक प‍िता के संघर्ष की खबर पर प्रत‍िक्र‍िया देते हुए ल‍िखा था क‍ि ये खबर देखी तो आंखें डबडबा गईं. अब से कुछ दशक पहले मेरे पिता भी मुझे मांगी हुई साइकिल (यह एग्जाम दूसरे शहर में था) पर बिठा कर IIT का एंट्रेंस एग्जाम दिलाने ले गए थे. वहां पर बहुत से स्टूडेंट्स कारों से भी आए थे. उनके साथ उनके अभिभावक पूरे मनोयोग से उनकी लास्ट मिनट की तैयारी भी करा रहे थे, मैं ललचाई आंखों से उनकी नई-नई किताबों (जो मैंने कभी देखी भी नहीं थीं) की ओर देख रहा था और मैं सोचने लगा कि इन लड़कों के सामने मैं कहां टिक पाऊंगा और एक निराशा सी मेरे मन में आने लगी. मेरे पिता ने इस बात को नोटिस कर लिया और मुझे वहां से थोड़ा दूर अलग ले गए और एक शानदार पेप टॉक (उत्साह बढ़ाने वाली बातें) दीं.

IPS नवनीत स‍िकेरा
  • 8/8

पिता ने कहा कि इमारत की मजबूती उसकी नींव पर निर्भर करती है ना कि उस पर लटके झाड़-फानूस पर. इतना कहकर उन्होंने मुझे जोश से भर दिया फिर मैंने एग्जाम दिया. परिणाम भी आया. आगरा के उस सेंटर से मात्र 2 ही लड़के पास हुए थे जिनमें एक नाम मेरा भी था. आज मेरे पिता नहीं हैं. हमारे साथ उनकी कड़ी मेहनत का फल उनकी सिखलाई हर सीख हर पल मेरे साथ है. हर पल यही लगता है कि एक बार और मिल जाएं तो जी भर के गले लगा लूं. 

Advertisement
Advertisement