scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

एक अच्छा CV बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, भूलकर भी न लिखें ये बातें

CV बनाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें
  • 1/5

नई नौकरी पाने का पहला और सबसे अहम कदम होता है एक मजबूत और प्रभावी CV तैयार करना. CV ही वह डॉक्यूमेंट होता है, जिसके आधार पर इंटरव्यूअर आपके अनुभव, स्किल्स और योग्यता को समझता है. कई बार अच्छी काबिलियत होने के बावजूद सिर्फ कमजोर CV की वजह से उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाते. ऐसे में जरूरी है कि CV बनाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए.

काम का अनुभव साफ-साफ लिखें
  • 2/5

आपने अब तक जिस भी फील्ड में काम किया है, उससे जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों को साफ और सरल शब्दों में लिखें. सिर्फ कंपनी का नाम और पद लिखना काफी नहीं होता, बल्कि आपने वहां क्या काम किया, क्या सीखा और क्या योगदान दिया,यह जरूर बताएं. अगर आपने किसी जॉब के अलावा इंटर्नशिप, वॉलिंटियरिंग या फ्रीलांस काम किया है, तो उसे भी CV में शामिल करें.
 

स्किल्स को सही तरीके से दिखाएं
  • 3/5

CV में केवल टेक्निकल स्किल्स ही नहीं, बल्कि आपकी सॉफ्ट स्किल्स का ज़िक्र भी होना चाहिए. जैसे-कम्युनिकेशन स्किल, टीमवर्क, टाइम मैनेजमेंट, प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी खूबियां आपको नौकरी के लिए बेहतर उम्मीदवार बनाती हैं.
 

Advertisement
प्रोजेक्ट्स और उपलब्धियों को जगह दें
  • 4/5

अगर आपने किसी खास प्रोजेक्ट पर काम किया है, तो उसे CV में जरूर शामिल करें. इससे इंटरव्यूअर को यह समझने में मदद मिलती है कि आपने प्रैक्टिकल तौर पर क्या किया है.  साथ ही, अगर कोई अवॉर्ड, सर्टिफिकेट या उपलब्धि रही हो, तो उसका जिक्र भी CV को मजबूत बनाता है.

 इन बातों से करें परहेज
  • 5/5

CV में गलत जानकारी, बहुत ज्यादा पर्सनल डिटेल्स या अनावश्यक बातें लिखने से बचें. स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां भी आपके इम्प्रेशन को खराब कर सकती हैं, इसलिए CV भेजने से पहले उसे अच्छी तरह चेक ज़रूर करें. एक अच्छा CV आपके करियर का मजबूत आधार बन सकता है. सही तरीके से बनाया गया CV न सिर्फ इंटरव्यू के मौके बढ़ाता है, बल्कि आपको दूसरों से अलग भी पहचान दिलाता है.

Advertisement
Advertisement