scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

Class 1-12th School Bag: जानिए बच्‍चों से क‍ितने क‍िलो तक का बैग मंगा सकते हैं स्‍कूल

Representational Image
  • 1/8

बीते साल नई श‍िक्षा नीति के तहत स्‍कूल बैग का वजन सीमित कर दिया था. दिल्ली सरकार ने इसी के तहत इस नई स्कूल बैग पॉलिसी को लेकर मंगलवार को एक सर्कुलर जारी कर द‍िया है. जानिए इस न्‍यू बैग पॉलिसी के तहत क्‍या होगा स्‍कूल बैग का आइड‍ियल वेट.
 

Representational Image
  • 2/8

अलग क्लास के लिए स्कूल बैग का वजन :

प्री-प्राइमरी- कोई बैग नहीं
क्लास 1 और 2 के लिए 1.6 से 2.2 किलोग्राम
क्लास 3, 4, 5 के लिए 1.7 से 2.5 किलोग्राम
क्लास 6 और 7 के लिए 2 से 3 किलोग्राम
क्लास 8 के लिए 2.5 से 4 किलोग्राम
क्लास 9 और 10 के लिए 2.5 से 4.5 किलोग्राम
क्लास 11 और 12 के लिए 3.5 से 5 किलोग्राम
 

Representational Image
  • 3/8

नई श‍िक्षा नीति में तय स्‍कूल बैग पॉलिसी के अनुसार स्कूलों में तौल मशीन लगाने को कहा गया था. इससे बच्चों के बस्ते का वजन चेक करने के लिए स्कूलों में तौल मशीन रखी जाएगी और नियमित आधार पर स्कूल के बैग के वजन की निगरानी करनी होगी.

Advertisement
Representational Image
  • 4/8

किताबों पर छापा जाएगा वजन
प्रकाशकों को किताबों के पीछे उसका वजन भी छापना होगा. इसमें पहली कक्षा के छात्रों के लिए कुल तीन किताबें होंगी, जिनका वजन 1,078 ग्राम तक रखने कहा गया है. इसलिए बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कुल छह किताबें होगी, जिनका वजन 4,182 ग्राम तक ही होगा. 
 

Representational Image
  • 5/8

स्कूली छात्रों के बैग में किताबों का वजन 500 ग्राम से 3.5 किलोग्राम ही रहेगा, वहीं कॉपियों का वजन 200 ग्राम से 2.5 किलोग्राम रहेगा. इसी में लंच बॉक्स और बोतल का वजन भी शामिल होगा.

Representational Image
  • 6/8

नई गाइडलाइंस के तहत सभी स्कूलों को सिर्फ SCERT, NCERT और CBSE द्वारा निर्धारित की गई टेक्स्ट बुक को ही फॉलो करना होगा. किसी भी क्लास में टेक्स्ट बुक की संख्या इन संस्थानों द्वारा निर्धारित की गई संख्या से अधिक नहीं हो सकती है. स्कूल के प्राध्यापकों और टीचर्स को हर क्लास का एक टाइम टेबल भी तैयार करना होगा ताकि स्टूडेंट्स को रोजाना बहुत सारी किताबें और नोटबुक न लानी पड़ें.

Representational Image
  • 7/8

स्कूल बैग पॉलिसी के मुताबिक प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिये कोई भी नोटबुक की ज़रूरत नहीं होगी. पहली और दूसरी क्लास के लिए सिर्फ 1 नोटबुक के इस्तेमाल का आदेश दिया गया है. साथ ही इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स को किसी भी तरह का होमवर्क नहीं देना होगा. इसके अलावा अन्य कक्षाओं में एक विषय के लिये प्रेक्टिस, प्रोजेक्ट, यूनिट टेस्ट और एक्सपेरिमेंट्स की सिर्फ एक नोटबुक ज़रूरी होगी, जो टाइम टेबल के मुताबिक ही स्टूडेंट्स को लेकर आना होगा.

Representational Image
  • 8/8

स्कूल प्रशासन को कम वजन वाले अलग अलग तरह के स्कूल बैग के बारे में स्टूडेंट्स और अभिभावकों को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं. स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार बैग का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित भी करना होगा. स्कूल मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी होगी कि स्टूडेंट्स को अच्छी गुणवत्ता का पीने का पानी स्कूल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं ताकि बच्चों को घर से पानी की बोतल लेकर आना न पड़े.

Advertisement
Advertisement