scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

CBSE Date Sheet 2023: जारी होने वाली है सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड की डेटशीट, फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

CBSE Date Sheet 2023 1
  • 1/7

CBSE Date Sheet 2023, CBSE Board 10th, 12th Exam 2023 Dates: सीबीएसई मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के छात्रों को 2023 बोर्ड परीक्षा डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्दी ही डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर सकता है. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE Date Sheet 2023 2
  • 2/7

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट कब? (CBSE Board Exam 2023 Dates)
आमतौर पर सीबीएसई, बोर्ड परीक्षा से दो या डेढ़ महीना पहले डेटशीट जारी करता है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड दिसंबर में कभी भी 10वीं और 12वीं की सब्जेक्ट वाइज डिटेल्ड डेटशीट जारी कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

CBSE Date Sheet 2023 3
  • 3/7

15 फरवरी से शुरू होंगे सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट और टाइम टेबल जल्द जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड ने इससे पहले परीक्षा शुरू होने की तारीख की घोषणा की थी जिसके मुताबिक देश और विदेश में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने की बात कही गई थी.

Advertisement
CBSE Date Sheet 2023 4
  • 4/7

सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2023 से
सीबीएसई सर्दियों के क्षेत्रों को छोड़कर सत्र 2022-23 के लिए 1 जनवरी, 2023 से  प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट/इंटरनल एसेसमेंट का आयोजन भारत और विदेशों के सभी संबद्ध स्कूलों के लिए करेगा.

CBSE Date Sheet 2023 5
  • 5/7

CBSE Board Date Sheet 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
स्टेप 1: डेटशीट जारी होने के बाद, सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा.
स्टेप 3: छात्र 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
स्टेप 4: छात्र डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास भी रख सकेंगे.

CBSE Date Sheet 2023 6
  • 6/7

दो टर्म में होगी सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा या नहीं?
सीबीएसई ने 2021-22 बैच के लिए दो-टर्म, स्प्लिट-परीक्षा पैटर्न लागू किया था. इसके तहत बोर्ड परीक्षाएं 2 सेमेस्‍टर में आयोजित की गई थीं. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह व्‍यवस्‍था केवल 1 वर्ष के लिए ही थी. 2023 में आयोजित होने वाली सीबीएसई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार आयोजित की जाएंगी और एग्‍जाम का पैटर्न भी पहले जैसा ही रहेगा.

CBSE Date Sheet 2023 7
  • 7/7

बोर्ड एग्‍जाम के सैंपल पेपर्स जारी
सीबीएसई ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 2023 का सैंपल पर भी जारी कर दिया है. छात्र, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर अपनी सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement