Best Engineering College in Delhi, NIRF Rankings 2022: हर साल भारतीय संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा रैंकिंग दी जाती है. ये रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर जारी की जाती है. इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) द्वारा जुलाई में घोषित की गई थी. आइए जानते हैं इस लिस्ट में दिल्ली के टॉप इंजीनियिंग कॉलेज कौन से हैं और भारतीय संस्थानों के बीच उन्हें क्या रैंक मिली है.
1. आईआईटी दिल्ली
NIRF Ranking 2022 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi), दिल्ली के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में पहले पायदान पर है. इसे 88.12 स्कोर के साथ नेशनल लेवल पर दूसरी रैंक मिली है.
2. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली की दूसरी सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी है. इसे एनआईआरएफ रैंकिंग में 26वें स्थान पर रखा गया था.
3. DTU
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को एनआईआरएफ रैंकिंग में 35वां स्थान मिला था लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले यह दिल्ली का तीसरा सबसे अच्छा संस्थान है.
4. IIIT Delhi
अगर आप दिल्ली के किसी कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी दिल्ली) भी अच्छा ऑप्शन है. यह दिल्ली का चौथा टॉप इंजीनियरिंग स्थान है, जिसे NIRF Rankings में 69वीं रैंक मिली है.
5. IP University
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली का पांचवां बेस्ट इंजीनिरिंग कॉलेज हैं. इसे 44.02 स्कोर के साथ 74वीं रैंक मिली है.
6. NSUT
दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) अच्छा ऑप्शन है. इसे एनआईआरएफ रैंकिंग में 79 रैंक मिली थी.
7. IGDTUW
एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के मुताबिक, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ वूमेन (IGDTUW) दिल्ली का 7वां बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज है. हालांकि भारत के ओवरऑल रैंकिंग में इसे 177वीं रैंक मिली है.
8. NIT Delhi
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (NIT Delhi) को भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में 194वीं रैंक मिली थी लेकिन दिल्ली इसका नंबर 8वां है.
भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं?
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कानपुर
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ खड़गपुर
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रुड़की
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी
8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद
9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली
10. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक सूरथकल.