World Senior Citizens Day 2022: घर के बुजुर्गों को परिवार की नींव कहा जाता है, बुजुर्गों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उनसे सलाह लेनी चाहिए. उनका स्नेह और प्यार अनमोल है. हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizens Day 2022) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. यह वो दिन है जब पूरी दुनिया बुजुर्गों के सम्मान में एक साथ खड़ी होती है. इस साल हम 33वां वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी खास बातें.
इस विशेष दिन पर, वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित हर समस्या पर चर्चा की जाती है, उनके अनुभव साझा किए जाते हैं और समाधान निकालने की कोशिश की जाती है. यह अवसर युवाओं को उनकी सेवाओं, उपलब्धियों और परिवार और देश के प्रति समर्पण के लिए उनकी सराहना करने का अवसर भी देता है.
वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे का इतिहास
साल 1988 में पूर्व अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने सबसे पहले वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने औपचारिक रूप से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की स्थापना 19 अगस्त, 1988 को एक घोषणा पर हस्ताक्षर किया था. इसके दो साल बाद पहला विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 14 दिसंबर, 1990 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की महासभा द्वारा घोषित किया गया था. इस दिन का पहला उत्सव 1 अक्टूबर, 1991 को मनाया गया था लेकिन बाद में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसकी तारीख बदलकर 21 अगस्त की और तभी से पूरी दुनिया में 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटिजंस डे मनाया जाता है.
वरिष्ठ नागरिकों की बेहतरी के लिए भारत सरकार की योजनाएं
बता दें कि भारत में 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के भारत में कई तरह की छूट भी जाती है. बसों में ट्रैवल करने के लिए पास में छूट दी जाती है. रेलवे के किराए में 40 प्रतिशत की छूट दी जाती है. इसके अलावा कुछ एयर लाइंस भी वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट देती है.