scorecardresearch
 

3 दिन स्वर्ग में रहकर वापस आने का दावा कर रही महिला! बताया- वहां कैसा लगता है?

एक महिला ने दावा किया है कि वो 3 दिन तक स्वर्ग में रही थीं और वहां उन्होंने देवदूत से भी बातचीत की, जिन्होंने उन्हें वापस पृथ्वी पर भेज दिया. पढ़ते हैं इस महिला के अजीबोगरीब दावे...

Advertisement
X
महिला का दावा है कि वो 3 दिन स्वर्ग में रहकर आई हैं. (Image- Amrit Sandhu Youtube)
महिला का दावा है कि वो 3 दिन स्वर्ग में रहकर आई हैं. (Image- Amrit Sandhu Youtube)

आपने हमेशा ये ही सुना होगा कि जो एक बार स्वर्ग में चला गया तो कभी वापस नहीं आता है. एक महिला ने जो दावा किया है, उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे और ये बात भी गलत साबित हो जाएगी. शायद आप भी महिला की कहानी सुनकर विश्वास नहीं करेंगे.

दरअसल, इस महिला का दावा है कि वो 3 दिन स्वर्ग में रहकर आई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वहां क्या माहौल है और जब देवदूतों से मिली तो उन्होंने महिला से क्या कहा और क्या कहकर उन्हें वापस भेज दिया. तो जानते हैं इस महिला के दावों के बारे में, जिसमें वो अपनी स्वर्ग की यात्रा के बारे में बता रही हैं...

इस महिला का नाम जूली पूले है, जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश की थी और उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद वो स्वर्ग में गईं, जहां वो करीब 3 दिन तक रही. जूली एक टैरो टीचर है और उन्होंने अपने सुसाइड और स्वर्ग जाने की कहानी एक इंटरव्यू पर सुनाई है. हालांकि, उनके दावों को पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन उनके दावे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.

Advertisement

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके माता पिता अलग हो गए थे और वो अकेले हो गई थीं. इसके बाद वो हर स्तर पर टूट गई थी और ड्रिप्रेशन में रह रही थी. उन्हें लगता था कि उन्हें नेगलेट कर दिया गया है और मेरे दोस्त ने भी मेरा काफी फायदा उठाया. इसके बाद उन्होंने सुसाइड करने के लिए ओवरडोज ले लिया और वो एक तरह से मर गई थीं और स्वर्ग पहुंच गईं और वहां तीन दिन तक रहीं.

स्वर्ग में कैसा लगा?

इसके बाद उन्हें स्वर्ग में कुछ देवदूत मिले और उन्होंने कहा कि अभी पृथ्वी पर रहने का समय खत्म नहीं हुआ है और तुम्हें वापस जाना होगा. इसके बाद उन्हें फिर से जीवन मिला और वो पृथ्वी पर लौटकर आईं. इसके साथ ही उन्होंने स्वर्ग के बारे में बताया कि वहां बहुत खुशनुमा माहौल था और उन्हें वहां जाकर काफी अच्छा लग रहा था.

आने वाला है अच्छा वक्त

साथ ही महिला ने ये बताया कि उन्हें कुछ देवदूतों ने कहा कि 2032 से पृथ्वी पर कभी स्वर्णिम युग की शुरुआत कभी भी हो सकती है. उनका कहना है कि उन्हें इस मैसेज के साथ देवदूतों ने वापस भेजा है. यह ‘स्वर्ण युग’ सभी क्षेत्रों में समानता लाएगा. हालांकि, महिला के इस दावों के बाद सोशल मीडिया पर इस महिला का काफी मजाक बनाया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement