scorecardresearch
 

सिर काटकर, गोली मारकर और... दूसरे देशों में ऐसे दी जाती है मौत की सजा!

Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप केस में दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल भी सरकार भी इसे लेकर एक बिल लाने वाली है.

Advertisement
X
भारत में रेपिस्ट को फांसी देने की मांग की जा रही है.
भारत में रेपिस्ट को फांसी देने की मांग की जा रही है.

कोलकाता रेप और मर्डर केस में दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है. पश्चिम बंगाल सरकार ने भी विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें रेप के दोषियों को मौत की सजा देने का बिल पेश होगा. पश्चिम बंगाल सरकार के बिल के बाद से फांसी की सजा चर्चा में है. दरअसल, भारत और कई देशों में कैपिटल पनिशमेंट यानी मृत्युदंड का काफी विरोध होता रहा है और कई देशों ने अब इसे खत्म भी कर दिया है. 

ऐसे में जानते हैं कि दुनिया में मौत की सजा को लेकर क्या स्थिति है और किन-किन तरीकों से लोगों को मौत की सजा दी जा रही है. भारत में अक्सर फांसी के जरिए मृत्यु दंड दिया जाता है, कई देशों में गोली मारने से लेकर गैस चेंबर के जरिए मौत देने के प्रावधान हैं. तो जानते हैं इनके बारे में...

दुनिया में क्या है मृत्यु दंड का हाल?

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी 55 देशों में मृत्यु दंड या सजा ए मौत का प्रावधान है. इसमें से भी 9 देश हैं, जहां बहुत ज्यादा सीरियस क्राइम होने पर ही ये सजा दी जाती है. अब लगातार कई देश मौत की सजा से दूर हो रहे हैं और भारत में भी इसकी काफी मांग की जा रही है. बता दें कि दुनिया के 112 देश ऐसे हैं, जहां कैपिटल पनिशमेंट का प्रावधान नहीं है, जो 1991 में सिर्फ 48 ही थे. 

Advertisement

किन देशों में सबसे ज्यादा मौत की सजा?

रिपोर्ट के हिसाब से चीन में सबसे ज्यादा कैपिटल पनिशमेंट दिया जाता है. अगर साल 2022 का रिकॉर्ड देखें तो चीन में 1000 से ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई. इसके बाद इरान में करीब 576, सऊदी अरब में करीब 196, इजिप्ट में करीब 24, अमेरिका में 18 लोगों को सा दी गई थी. भारत में भी फांसी के आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं. 

किन-किन तरीकों से मिलती है सजा?

भारत और कई देशों में मौत की सजा के लिए फांसी का तरीका आम है. इस सजा में दोषी के गले में रस्सी बांधकर लटका दिया जाता है और सांस ना आने से व्यक्ति की मौत हो जाती है. भारत में फांसी को लेकर कई नियम हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही किसी व्यक्ति को फांसी पर लटकाया जाता है. इसके अलावा दूसरे देशों में मौत की सजा के लिए इंजेक्शन लगाकर या फिर गोली मारकर भी सजा दी जाती है. 

सउदी अरब में सिर काटकर मृत्युदंड देने की सजा भी काफी आम है. अमेरिका में एक केस में व्यक्ति को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी गई थी, जिसका काफी विरोध भी हुआ था. बताया गया था कि इंजेक्शन में जो दवाइयां दी जाती है, वो मिलना अब मुश्किल हो गई है, जिस वजह से नाइट्रोजन गैस चेंबर के जरिए व्यक्ति को मौत की सजा दी गई. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement