अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम तमाम ऐसी चीजें देखते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती. कई ऐसी चीजें होती हैं जिनके बारे में हम सोचते भी हैं लेकिन कभी भी उसके बारे में जानकारी पाने की कोशिश नहीं करते. जब हम सड़क पर निकलते हैं या एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं तो सड़क पर अलग-अलग रंग के माइलस्टोन देखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं?
सड़क किनारे लगे इन पत्थरों का इस्तेमाल शहरों और जगहों की दूरी बताने के लिए किया जाता है. इनके ऊपर अलग-अलग रंग के अलग-अलग मायने होते हैं. इन पत्थरों पर आप पीला, हरा, नारंगी, काला रंग देख सकते हैं. आइए समझते हैं अलग-अलग रंगों के क्या मायने होते हैं.
पीले रंगे का माइलस्टोन: अगर यात्रा के दौरान आपको पीले रंग का माइलस्टोन दिखाई दे तो आप समझ जाएं कि आप नेशनल हाईवे पर हैं. नेशनल हाइवे एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ते हैं. इनकी देखरेख की जिम्मा नेशनल हाइवे ऑफ अथॉरिटी का होता है.
हरे रंग का माइलस्टोन: अगर आपको सड़क किनारे हरे रंग का माइलस्टोन दिखे तो आप समझ जाएं कि आप किसी राज्य के हाइवे पर चल रहे हैं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है.
नारंगी रंग का माइलस्टोन: अगर आप सड़क पर नारंगी रंग का माइलस्टोन देखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप किसी गांव की सड़क पर चल रहे हैं. माइलस्टोन पर बनीं नारंगी रंग की पट्टियां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ी हुई होती हैं.