scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

50 एकड़ जमीन, रेड सैंडस्टोन से निर्माण, अयोध्या मॉडल... कितना भव्य होगा माता जानकी मंदिर और पुनौरा धाम?

Punaura Dham
  • 1/8

बिहार के सीतामढ़ी को माता सीता की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है. यहीं पर स्थित है पवित्र तीर्थ स्थल पुनौराधाम. इसी पुनौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. इसका शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने जा रहे हैं. माता जानकी के मंदिर को भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या स्थित मंदिर से जोड़ा जाएगा. (Photo - ANI)

Sita temple Model
  • 2/8

67 एकड़ में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है. वैसे पुनौराधाम में पहले से भी माता सीता का मंदिर स्थापित है. इसे सीता जन्मस्थली के तौर पर जाना जाता है. यहां मंदिर निर्माण के लिए 11 महीने का डेडलाइन रखा गया है. यानी एक साल के अंदर मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा. (Photo - ITG)
 

Ram Sita
  • 3/8

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के बाद अब बिहार में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में जानकी मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है. सिर्फ इस मंदिर के संरचना के निर्माण पर 137 करोड़ रुपये खर्च होंगे. (Photo - AP)


 

Advertisement
Ram sita darbar
  • 4/8

पुनौराधाम स्थित सीता माता के मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. यहां पहले से भगवान राम और सीता के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. इन्हें भी भूमि पूजन को लेकर खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. बिहार सरकार की ओर से भूमि पूजन की तैयारियां लभगभ पूरी हो चुकी है. 11 नदियों के पवित्रजल से मंदिर परिसर का भूमि पूजन होगा.  (Photo - ANI)

 

 

Sita temple Model
  • 5/8

पुनौराधाम परिसर में माता सीता के 151 फीट ऊंचे भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. मंदिर निर्माण और पुनौराधाम के विकास पर 882 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. मंदिर निर्माण के साथ ही इस पूरे इलाके को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा. यहां हर तरह की पर्यटकीय सुविधाएं मौजूद होगी.  (Photo - ITG)
 

Sita temple Model
  • 6/8

मंदिर निर्माण के अलावा परिसर के अंदर ऑडिटोरियम, यज्ञ मंडप, जानकी कुंड का सौंदर्यीकरण, मंदिर परिक्रमा पथ, लवकुश वाटिका, सीता वाटिका, परकोटा, कैफिटेरिया, पार्किंग, पुनौराधाम से जुड़ी प्रदर्शनी आदि का निर्माण किया जाएगा. (Photo - ITG)
 

Janki mandir model
  • 7/8

सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम का विकास आने वाले समय में बिहार की एक नई पहचान बनने वाली है. राम-जानकी सर्किट के तहत यहां से सीधे अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं को ट्रेन और अन्य परिवहन के साधनों की सुविधा मिलेगी. (Photo - ITG)

ram mandir
  • 8/8

माता सीता के मंदिर निर्माण के साथ ही पूरे पुनौराधाम परिसर का समग्र विकास किया जाएगा. इसको लेकर जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है. सीता मंदिर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसे सीधे राम मंदिर से जोड़ा जाएगा.  (Photo - PTI)

Advertisement
Advertisement