scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 9 अप्रैल

9 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं, जिनमें राहुल सांकृत्यायन का जन्म और सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाना शामिल था.

Advertisement
X
Rahul Sankrityayan and Saddam Hussein
Rahul Sankrityayan and Saddam Hussein

9 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं, जिनमें राहुल सांकृत्यायन का जन्म और सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाना शामिल था.

1893: राहुल सांकृत्यायन का जन्म हुआ था, उन्हें महापंडित की उपाधि दी जाती है. राहुल सांकृत्यायन को  हिन्दी के एक प्रमुख साहित्यकारों में गिना जाता है. बौद्ध धर्म पर उनका शोध हिन्दी साहित्य में युगान्तरकारी माना जाता है.

2003 : आज ही के दिन ईराक में सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटा दिया गया था और कुछ लोंगों ने गुस्से में बगदाद के मुख्य चौराहे पर  सद्दाम हुसैन के पुतले को नीचे गिरा दिया.

2005: इस दिन प्रिंस चार्ल्स ने कमिला से शादी की.

1945: यूनाइटेड स्टेट्स एटोमिक एनर्जी कमीशन की स्थापना की गई.

1957: मिस्र की स्वेज नहर को साफ किया गया और जहाजों के लिए खोला गया.

1975: साउथ कोरिया के आठ लोगों को फांसी पर लटका दिया गया था, ये लोग पीपल्स रेव्यूल्यूशनरी पार्टी से संबंध रखते थे

Advertisement

1948 : अभिनेत्री जया बच्चन का जन्म हुआ था.

1667: पेरिस में पहली पब्लिक आर्ट प्रदर्शनी लगाई गई.

1838: लंदन में नेशनल आर्ट गैलरी खोली गई.

Advertisement
Advertisement