scorecardresearch
 

जिसने न्‍यूटन की कहानी को मशहूर कर दिया...

वोल्टेयर को पूरी दुनिया कवि, नाटककार, इतिहासकार, दार्शनिक और उससे भी बढ़ कर एक बेहतरीन इंसान के तौर पर जानती है. वोल्टेयर साल 1778 में 30 मई के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
X
Voltaire
Voltaire

वोल्टेयर को पूरी दुनिया कवि, नाटककार, इतिहासकार, दार्शनिक और उससे भी बढ़ कर एक बेहतरीन इंसान के तौर पर जानती है. वोल्टेयर साल 1778 में 30 मई के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

1. अपने पूरे जीवनकाल में उन्होंने 20 हजार से ज्यादा पत्र और 2 हजार से ज्यादा किताबें और पर्चे लिखे.

2. चर्च के विरोध की वजह से उन्हें ईसाई रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया.

3. अपनी कविता के जरिए फ्रांस के शाही परिवार का मजाक उड़ाने पर उन्हें करीब एक साल के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया.

4. सर आइजैक न्यूटन की सेब वाली कहानी को मशहूर बनाने में वॉल्टेयर की बड़ी भूमिका थी.

5. वे कहते हैं, जरूरी नहीं कि मैं आपकी बात से सहमत हूं लेकिन आपके बोलने के अधिकार का मरते दम तक समर्थन करूंगा.

Advertisement
Advertisement