scorecardresearch
 

पुण्यतिथि: जानें- 197 साल पहले कैसे हुई नेपोलियन की मौत?

197 पहले ऐसे हुई थी फ्रांस के सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट की मौत...

Advertisement
X
Napoleon Bonaparte (image: getty)
Napoleon Bonaparte (image: getty)

फ्रांस के सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट की आज 197वीं पुण्यतिथि है. उनका निधन 5 मई 1821 को हुआ था. उनकी मौत को लेकर कई बातें कही गई. आइए जानते हैं आखिर कैसे हुई उनकी मौत?

इतिहासकार मानते हैं कि उनकी मौत का कारण पेट का कैंसर था. वॉटरलू की लड़ाई में हार जाने के बाद नेपोलियन को 1821 में सेंट हैलेना द्वीप निर्वासित कर दिया गया था जहां 52 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई. 

साल 2001 में फ्रांस की एक टीम जो नेपोलियन की ऊपर रिसर्च कर रही थी उसने नेपोलियन के बाल का एक सैंपल लिया और प्रयोगशाला में रिसर्च किया. जिसमें आर्सेनिक नामक जहर पाया गया. जिसके बाद इस बात ने दावा किया कि  संभवत सेंट हैलेना के तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नर ने फ्रांस के काउंट के साथ मिलकर नेपोलियन की हत्या की साजिश रची होगी. उनकी मौत को साजिश के तहत की गई एक हत्या भी माना जाता है.

Advertisement

75 साल में दूसरी बार नहीं दिया जाएगा साहित्य का नोबेल, ये आरोप बने कारण

ये रिसर्च एक अंग्रेजी प्रोफेसर हैमिल्टन स्मिथ ने की थी. जांच में पता चला कि नेपोलियन के बालों में नॉर्मल से करीब 38 गुना ज्यादा आर्सेनिक जहर था.

उपचार की विधियों के कारण हुई मौत

नेपोलियन की मौत पर अमेरिकी वैज्ञानिक एक नई थ्योरी को लेकर आया जो किए सारे दावों से अलग थी. उन्होंने कहा नेपोलियन की बीमारी का जो उपचार किया गया उसी ने उन्हें मार दिया. उन्हें नियमित रूप से पोटेशियम टार्ट्रेट नामक जहरीला नमक दिया जाता था जिससे वो उल्टी कर सकें और ऐनिमा लगाया जाता था. इससे उनमें पोटेशियम की कमी हो गई जो कि दिल के लिए घातक होती है. नेपोलियन को उनकी आंतों की सफाई के लिए 600 मिलिग्राम मरक्यूरिक क्लोराइड दिया गया और दो दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई.

कभी स्कूल नहीं गए लिओनार्दो दा विंची, फिर भी किए ये बड़े काम

आपको बता दें, नेपोलियन के चार भाई और तीन बहनें थीं. एक अमीर परिवार में पैदा होने के कारण नेपोलियन को बचपन से ही अच्छी शिक्षा मिली. उन्हें एक सैनिक अफसर बनने के लिए फ्रांस की सैन्य अकादमी में भर्ती किया गया. सैनिक स्कूल में शिक्षा के बाद उसने 1784 में तोपखाने से संबंधित विषयों का अध्ययन करने के लिए पेरिस के एक कॉलेज में दाखिला लिया. 

Advertisement

24 साल की उम्र में उसने अंग्रेजों के खिलाफ तुलों (फ्रांस में एक जगह) की लड़ाई में पहली जीत हासिल की थी. 1796 में फ्रांस की डायरेक्टरी, पांच सदस्यों का समूह जो फ्रांस की सुरक्षा का ज़िम्मेदार था, ने उसे इटली की सेना का कमांडर बना दिया. नेपोलियन की लंबाई कम होने के कारण उन्हें ‘लिटिल कॉरपोरल’ भी कहा जाता था. उन्होंने दो शादियां की ले‍किन उनकी दोनों शादियां असफल रहीं.

Advertisement
Advertisement