scorecardresearch
 

160 साल बाद बंद होने जा रही है बिग बेन क्‍लॉक !

लंदन की सबसे प्रसिद्ध घड़ी बिग बेन क्‍लॉक करीब 160 साल बाद थमने जा रही है. जानें क्यों होने जा रहा है दुनिया की इस मशहूर घड़ी के साथ...

Advertisement
X
बिग बेन क्‍लॉक
बिग बेन क्‍लॉक

करीब 160 साल से बिना रुके चल रही लंदन की सबसे प्रसिद्ध घड़ी बिग बेन क्‍लॉक कुछ समय के लिए शांत होने वाली है. इस विशाल घड़ी को दरअसल जरूरी मरम्मत कार्य के लिए बंद किया जाएगा.

मरम्‍मत में आने वाला खर्च:
खबरों की मानें तो बिग बेन क्‍लॉक की मरम्मत पर 290 लाख पाउंड यानी करीब 278,90,70,900 रुपये का अनुमानित खर्च आएगा. घड़ी के आगे के हिस्से समेत यंत्ररचना और छत में मरम्मत की जरूरत है. साथ ही घड़ी के आगे के हिस्से के किनारे को दोबारा 19वीं सदी का उसका मूल रंग देने की भी जरूरत है. इस दौरान 334 सीढ़ियों के विकल्प के रूप में टावर के ऊपर तक जाने के लिए एक लिफ्ट बनाने की भी योजना है. तीन साल की परियोजना के तहत इसकी मरम्मत की जाएगी और परियोजना 2017 में शुरू होगी.

बिग बेन का इतिहास:
1856 में बनकर तैयार हुई इस टॉवर का डिजाइन आर्किटेक्ट चार्ल्स बैरी और आगस्टस वेल्बी पुगिन ने तैयार किया था और यह 13 साल में बनकर तैयार हुई थी. यह टॉवर 315 फुट ऊंचा है. 2012 में क्वीन एलिजाबेथ के सम्मान में इसका नाम एलिजाबेथ टॉवर रख दिया गया. 2013 में पूर्व प्रधानमंत्री माग्रेट थेचर के अंतिम संस्‍कार के दौरान रोका गया था.

Advertisement

हालांकि घड़ी पूरे तीन साल के लिए बंद नहीं रहेगी. ब्रिटेन के हाउस ऑफ कामंस (संसद का निचला सदन) के एक प्रवक्ता ने कहा, 'जरूरी मरम्मत के लिए घड़ी की यंत्ररचना को कई महीनों के लिए रोकने की जरूरत होगी. इस दौरान घंटा नहीं बजेगा.'

Advertisement
Advertisement