scorecardresearch
 

पार्टियों के चुनाव चिह्न तो जानते होंगे, आज जानिए उनके रंग?

हर राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव चिह्न के साथ साथ एक खास रंग को भी अहमियत देती रही है. जहां बीजेपी केसरिया रंग को ज्यादा बढ़ावा देती है तो बीएसपी को नीला रंग पसंद है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

हर राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव चिह्न के साथ साथ एक खास रंग को भी अहमियत देती रही है. जहां बीजेपी केसरिया रंग को ज्यादा बढ़ावा देती है तो बीएसपी को नीला रंग पसंद है. साथ ही सत्ता में रहने पर ये पार्टियां अलग अलग तरीके से अपने रंग को बढ़ावा देती है, जैसे हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई स्थानों पर भगवा यानि केसरिया रंगा का इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं किस पार्टी का कौनसा रंग होता है....

भारतीय जनता पार्टी- केसरिया

कांग्रेस- आसमानी नीला

बहुजन समाज पार्टी- गहरा नीला

सीपीआई- लाल

सीपीआई(एम)- लाल

एनसीपी- समुद्री नीला

योगी के रंग में रंगा यूपी का CM सचिवालय, भगवा रंग से पुताई जारी

तृणमूल कांग्रेस- चटकीला हरा

आम आदमी पार्टी- नीला

बीजू जनता दल- गहरा हरा

जनता दल यूनाइटेड- हरा

Advertisement

शिवसेना- केसरिया

टीडीपी- पीला

राष्ट्रीय जनता दल- हरा

समाजवादी पार्टी- लाल और हरा

एआईडीएमके- लाल और काला

UP में योगी के रंग में रंगी टीम इंडिया, खिलाड़ियों को ओढ़ाई भगवा शॉल

बता दें कि केसरिया हिंदुत्व, नीला रंग दलित आंदोलन, लाल समाजवाद और साम्यवाद और काला विरोध के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हर राजनीतिक पार्टी के लिए रंग के मायने हैं.

Advertisement
Advertisement