गूगल ने आज चीनी-अमेरिकी आर्टिस्ट टायरस वॉन्ग के 108 वें जन्मदिन पर बेहद ही प्यारा और रंगीन डूडल बनाकर उन्हें समर्पित किया है. बता दें, वह एक चीनी-अमेरिकी आर्टिस्ट थे, जिन्होंने अमेरिकन पॉपुलर कल्चर की तमाम यादगार तस्वीरें दी थी. गूगल ने एनिमेशन वीडियो डूडल बनाया है जिसमें उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी दर्शायी गई है.
जानिए- टायरस वॉन्ग के बारे में
टायरस वॉन्ग का जन्म 5 अक्टूबर 1910 को चीन के गुआंडोंग प्रांत हुआ था. वह मूल रूप से चीन के हैं, लेकिन कुछ समय बाद अपने पिता के साथ अमेरिका आ गए और लॉस एंजेलिस में रहने लगे.
उनके हाथों में जादू था. वह जो भी बनाते जाते. उन्होंने ओटिस आर्ट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. जिसके लिए उन्हें स्कॉलरशिप मिली थी. यहां उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला. जहां उन्होंने एनिमेटर, कॉलिग्राफर, सेट डिजाइनर और एक म्यूरलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई.

साल 1932 में शिकागो में उनके काम के लिए एग्जीबिशन हुआ था. जहां उनकी बनाई हुई एक से बढ़कर एक पेंटिग्स दिखाई गई थी. लोगों ने उनकी पेंटिग्स की खूब तारीफ.. वो देखते ही देखते ही लोगों के बीच पॉपुलर होने लगे. बता दें, जहां उनकी आर्ट दिखाई जा रही थी वहां पिकासो, मेटिसी और पॉल ली जैसे दिग्गजों की पेंटिग्स लगी थी.
टायरस वॉग का हॉलिवुड में काफी अच्छा करियर रहा. जहां उन्होंने डिज्नी और वॉर्नर ब्रदर्स जैसे कई प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया. साल 1942 में आई डिज्नी की मशहूर फिल्म 'बाम्बी' में वो प्रमुख प्रोडक्शन इलस्ट्रेटर थे. जिसके लिए वह काफी पॉपुलर हुए थे. बता दें, 90 साल की उम्र तक उन्होंने पेंटिग्स की थी. फिल्ममेकर पामेला टॉम ने 2015 में उनपर डॉक्यूमेंट्री 'Tyrus' बनाई थी.
अपने शानदार काम के चलते वॉग को 2001 में डिजनी लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जिसके बाद साल 2015 में "लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" से भी सम्मानित किया गया. साल 2016 में 106 की आयु में उनका निधन हो गया था.