वैसे तो हमारे देश में ऐसे कई विपक्षी नेता रहे हैं जो हमेशा से ही सत्ता के खिलाफ रहे हैं लेकिन पहलेपहल की तो बात ही कुछ और होती है. वामपंथी विचारों से साम्य रखने वाले ए के गोपालन को देश ऐसे ही नेता के तौर पर जानती है. वे साल 1904 में 1 अक्टूबर के रोज ही जन्मे थे.
1. उनके निधन से पहले वे 5 बार सांसद रहे और लोकसभा के पहले नेता विपक्ष बने.
2. खादी और खिलाफत आंदोलन मे सक्रिय भूमिका अदा करने के साथ-साथ हरिजन उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर काम किया.
3. गोपालन को CPI(M) के संस्थापक सदस्य के तौर पर जाना जाता है.
4. वे साल 1930 में नमक सत्याग्रह के दौरान गिरफ्तार भी हुए थे.
5. साल 1950 में उन्होंने बतौर को-ऑपरेटिव सदस्य इंडियन कॉफी हाउस की स्थापना में खासी भूमिका अदा की.
6. दिल्ली में मौजूद CPI(M) हेडक्वार्टर का नाम AKG भवन उन्हीं के नाम पर रखा गया है.