scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 5 जून

5 जून के इतिहास में कई घटनाएं शामिल हैं, जिसमें सिखों के धर्म स्थल पंजाब के अमृतसर मे स्थित स्वर्ण मन्दिर में ऑपरेशन ब्लू-स्टार को अंजाम दिया जाना शामिल है.

Advertisement
X
Golden Temple in Amritsar
Golden Temple in Amritsar

5 जून के इतिहास में कई घटनाएं शामिल हैं, जिसमें सिखों के धर्म स्थल पंजाब के अमृतसर मे स्थित स्वर्ण मन्दिर में ऑपरेशन ब्लू-स्टार को अंजाम दिया जाना शामिल है.

1944: द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी, इटली और जापान की नाज़ी तिकड़ी वाले देशों की राजधानियों में से मित्र सेनाओं के कब्ज़े में आने वाला पहला शहर रोम था.

1953: डेनमार्क में आज ही के दिन नया संविधान लागू हुआ.

1967: इजरायल ने मिस्र पर हमला कर उसके करीब चार सौ लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए. युद्ध तो इजरायल मिस्र सीमा पर ही शुरू हुआ था लेकिन जल्द ही ये कई और अरब मुल्कों तक फैल गया.

1968: अमरीका के शहर लॉस एंजेलस के एक होटल में मशहूर अमरीकी सांसद रॉबर्ट कैनडी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था.

1984: सिखों के धर्म स्थल पंजाब के अमृतसर मे स्थित स्वर्ण मन्दिर मे ऑपरेशन ब्लू-स्टार को भारतीय सेना ने अंजाम दिया था.

1990: सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव को आज ही के दिन नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सोवियत संघ और शीतयुद्ध के अंत में उनकी बहुत अहम भूमिका रही है.

Advertisement

2013: पहली बार एक अंग्रेजी अखबार में छपा कि अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी अमरीका में लाखों लोगों के फोन रिकॉर्ड जुटा रही है. इसका खुलासा अमेरिकी जासूस स्‍नोडेन ने किया था.

Advertisement
Advertisement