scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 25 जनवरी

इतिहास में आज के दिन दर्ज हैं ये प्रमुख घटनाएं.

Advertisement
X
Colombia earthquake
Colombia earthquake

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1971: हिमाचल प्रदेश बतौर राज्‍य वजूद में आया.

1971: जनरल ईदी अमीन ने युगांडा को 1962 में स्वतंत्रता दिलाने वाले राष्ट्रपति मिल्टन ओबोटे को हटाकर सत्ता पर कब्‍जा कर लिया था. राष्ट्रपति जब सिंगापुर में राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे कि उसी दौरान जनरल ने सैनिक तख़्ता पलट करके सत्ता पर क़ब्ज़ा कर लिया.

1999: कोलंबिया में आए एक भूकंप में 300 लोगों की मौत हो गई जबकि एक हज़ार लोग घायल हुए. कोलंबिया में पिछले 16 वर्षों में आया ये सबसे बड़ा भूकंप था. रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 6 मापी गई थी. भूकंप के बाद आए झटके राजधानी बोगोटा तक महसूस किए गए.

Advertisement
Advertisement