उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) UPTET 2021 Cancelled: उत्तर प्रदेश में आज 28 नवंबर को आयोजित हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) परीक्षा रद्द कर दी गई है. एग्जाम पेपर लीक का मामला सामना आने के बाद शासन ने परीक्षा कैंसिल करने का फैसला लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पेपर लीक में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
UPTET 2021 New Exam Date: Check Here
परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले, मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के कई वॉट्सऐप ग्रुप्स पर पेपर वायरल हो गया. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) एक महीने के बाद फिर से UPTET परीक्षा आयोजित कर सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को फिर से कोई शुल्क नहीं देना होगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी पेपर लीक को लेकर ट्वीट किए.
UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2021
दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
यूपीटीईटी पेपर लीक की खबर आने के बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की. जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोग दबोचे गए.
पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.
यह एग्जाम प्रदेश में 736 केंद्रो पर आयोजित किया जा रहा था और इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों की कुल सख्या 19,99,418 थी.
प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि उम्मीदवारों को अपने घर लौटने के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री बस यात्रा कर सकते हैं.
प्रदेश शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि एग्जाम एक महीने के भीतर आयोजित किया जाएगा.
UPTET 2021 examination has been cancelled following information of paper leak. UP government will conduct the exam again within a month. Investigation to be conducted by UP STF: Dr Satish Dwivedi, Basic Education Minister pic.twitter.com/hexAHuapVC
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2021
इस मामले में अब तक लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. STF लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारियां कर रही है.
एग्जाम रद्द होने के बाद से स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शंस दे रहे हैं.
23 lakh students right now to upgovt. It cancelled before starting.#bjpfails #uptetexam #UPTET pic.twitter.com/ZvbfbOugux
— Manik (@Manikji70) November 28, 2021
#UPTET #UPTETPaperLeak
— Satya Tripathi (@SatyaTr79303560) November 28, 2021
One student to other student!!!! pic.twitter.com/S6rm5oVXgM
UPTET 2021 परीक्षा में दो पेपर होने थे. UPTET पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए जबकि पेपर 2 कक्षा 6 के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.
शासनादेश के अनुसार, "यू.पी. टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है. पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी."
कई शहरों में वाट्सऐप पर पेपर लीक होने के बाद शासन ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. पेपर लीक की जानकारी मिलते ही SIT ने कई जगह छापे मारे और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई हैं.